भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव एक बार फिर चर्चा में है, खासकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद. इस हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान की ओर उंगली उठाई है, और इसके साथ ही कूटनीतिक व सामरिक मोर्चों पर कड़े कदम भी उठाए हैं. इसी बीच, पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है.
"मिसिंग इन एक्शन"
सोशल मीडिया और कुछ स्थानीय पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनरल मुनीर बीते कुछ दिनों से "मिसिंग इन एक्शन" हैं. कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि वह देश छोड़कर भाग चुके हैं, जबकि अन्य का कहना है कि वे रावलपिंडी में एक हाई-सिक्योरिटी बंकर में छिपे हुए हैं. इन अफवाहों के बीच यह सवाल उठना लाज़मी है कि क्या पाकिस्तान की शीर्ष सैन्य कमान में वास्तव में कोई हलचल चल रही है?
हालांकि, इन खबरों के बीच पाकिस्तान सरकार ने स्थिति को संभालने की कोशिश की है. 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और जनरल असीम मुनीर की एबटाबाद स्थित पीएमए काकुल (Pakistan Military Academy) में ली गई एक तस्वीर जारी की गई, जिसमें दोनों अधिकारी 151वें लॉन्ग कोर्स के ग्रेजुएट्स के साथ नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर इस बात को साबित करने के लिए सामने रखी गई कि जनरल मुनीर देश में ही हैं.
कहां हैं आसिम मुनीर?
इसके बावजूद, कुछ लोगों का मानना है कि यह तस्वीर "डेटेड" हो सकती है या फिर इसे अफवाहों को शांत करने के लिए रणनीतिक रूप से जारी किया गया है. क्योंकि इससे पहले भी जनरल मुनीर की मौजूदगी को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रही है.
भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित किए जाने और कूटनीतिक मोर्चे पर आक्रामक रुख अपनाए जाने के बाद पाकिस्तान में काफी हलचल है. यहां तक कि पाकिस्तान के एक मंत्री ने भारत को परमाणु हमले की धमकी भी दी है, जबकि पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का बयान "या तो सिंधु में हमारा पानी बहेगा या हिंदुस्तान का खून" जैसे उग्र तेवर लेकर सामने आया.
इन सबके बीच असीम मुनीर की गतिविधियों को लेकर रहस्य और भी गहरा हो गया है. क्या वाकई वे छिपे हुए हैं, या अफवाहें उन्हें राजनीतिक-सामरिक मोहरे के रूप में पेश कर रही हैं? यह आने वाले समय में साफ होगा, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम ने पाकिस्तान के सैन्य और राजनीतिक स्थायित्व पर जरूर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः मुनीर की हालत खराब! भारत के खौफ से सेना छोड़कर भागे 600 अफसर? अब शहबाज को बस चुल्लू भर पानी की जरूरत!