पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड भी थर्राया, दुनिया के सामने गिड़गिड़ा रहा; भारत के एक्शन से मांगेगा मौत की भीख!

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत के सख्त कदमों ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है. मोदी सरकार ने 1960 से लागू सिंधु जल समझौते को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर ऐसा झटका दिया है.

    Pahalgam attack mastermind pleading
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत के सख्त कदमों ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है. मोदी सरकार ने 1960 से लागू सिंधु जल समझौते को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर ऐसा झटका दिया है, जिसकी पाकिस्तान ने कभी कल्पना भी नहीं की थी. इस फैसले ने पाकिस्तान की सत्ता से लेकर आतंक के आकाओं तक को हिला कर रख दिया है.

    हमले के कुछ ही घंटों के भीतर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की आपात बैठक बुलाने का ऐलान किया. वहीं, दूसरी ओर, हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद कसूरी भी बुरी तरह से घबरा गया है और वीडियो जारी कर सफाई देने पर मजबूर हो गया है.

    बैसरन में मचाई थी मौत की होली

    'मिनी स्विट्ज़रलैंड' के नाम से मशहूर बैसरन में मंगलवार को हुए इस हमले में कुल 28 लोगों की जान गई, जिनमें 2 विदेशी और 2 स्थानीय नागरिक शामिल थे. 17 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे भयावह माना जा रहा है.

    इस खूनी वारदात की ज़िम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के मोहरे TRF (द रेजिस्टेंस फ्रंट) ने ली थी. हमले की पूरी साजिश सैफुल्लाह कसूरी ने रची थी, जो लश्कर और TRF की जम्मू-कश्मीर यूनिट का ऑपरेशनल हेड माना जाता है.

    घबराया सैफुल्लाह बोला – "हमारी कोई भूमिका नहीं"

    भारत के जवाबी तेवरों से डरा सैफुल्लाह वीडियो में सफाई देता नजर आया. उसने कहा – “हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं. इसमें हमारी कोई भूमिका नहीं है. भारतीय मीडिया झूठ फैला रहा है और मुझे बदनाम किया जा रहा है.” विडंबना देखिए – जिस साजिश के पीछे उसी का हाथ था, अब उसी से वह खुद को अलग करने की कोशिश कर रहा है.

    "भारत हमें तबाह करना चाहता है" – पाकिस्तान को लेकर भड़का सैफुल्लाह

    वीडियो में कसूरी ने भारत पर सिंधु जल संधि को हथियार बनाने का आरोप लगाया. उसने कहा कि भारत पाकिस्तान का पानी रोककर पूरे देश को बर्बाद करना चाहता है. इतना ही नहीं, सैफुल्लाह ने कश्मीर में भारतीय सेना की मौजूदगी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि भारत ने घाटी को मिलिटरी कैंप में बदल दिया है.

    दुनिया से की 'हमदर्दी' की अपील

    सैफुल्लाह ने अपने बयान में अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करते हुए कहा – "दुनिया को आंख मूंदकर भारत का साथ नहीं देना चाहिए. वो हक और इंसाफ के साथ खड़ी हो." इतना ही नहीं, उसने यह तक कह डाला कि पहलगाम हमला एक ‘फॉल्स फ्लैग ऑपरेशन’ है, और इसका पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं.

    ये भी पढ़ेंः 'बालाकोट से होगी बड़ी एयर स्ट्राइक', भारत के खौफ से मुनीर-फवाद की हवाइयां उड़ीं; पाकिस्तानी पूर्व राजदूत ने चेताया