इन लोगों ने मुझे दी 101 गालियां, हताश और निराश हो गया है विपक्षः PM Modi

    PM Modi Attack ON Opposition: पीएम ने कहा कि जहां तक मोदी का सवाल है मैं तो पिछले 24 साल से गालियां खा-खा कर गाली प्रूफ बन गया हूं. मौत का सौदागर और गंदी नाली का कीड़ा किसने कहा था? संसद में हमारे एक साथी ने हिसाब लगाया था, 101 गालियां गिनाई थी,

    इन लोगों ने मुझे दी 101 गालियां, हताश और निराश हो गया है विपक्षः PM Modi
    विपक्ष पर पीएम मोदी का वार- फोटोः एएनआई

    PM Modi Attack ON Opposition

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मतदान के 7वें चरण से पूर्व पश्चिम बंगाल में रोड शो करने वाले हैं. इससे पूर्व पीएम ने TMC पर निशाना साधा है. पीएम ने कहा कि TMC अस्तित्व की लड़ाई लड़ ही है. इसी के साथ पीएम ने बंगाल में अपनी जीत का भी जिक्र किया.

    हाईकोर्ट के फैसले पर पीएम मोदी का टीएमसी पर वार

    समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि "जब (कलकत्ता) हाई कोर्ट का फैसला आया तो साफ हो गया कि इतना बड़ा फर्जीवाड़ा हो रहा था. लेकिन इससे भी अधिक दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि वोट बैंक की राजनीति के लिए अब वे न्यायपालिका का भी दुरुपयोग कर रहे हैं. यह स्थिति किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं हो सकती"

    यह भी पढ़े: Narad Rai Joining BJP: 7वें चरण के मतदान से पूर्व सपा को बड़ा झटका, भाजपे में शामिल होंगे नारद राय

    गाली प्रूफ बन गया

    इस इंटरव्यू में पीएम ने विपक्ष द्वारा पीएम के खिलाप अपशब्दों का इस्तेमाल किए जाने को लेकर निशाना साधा है. पीएम ने कहा कि जहां तक मोदी का सवाल है मैं तो पिछले 24 साल से गालियां खा-खा कर गाली प्रूफ बन गया हूं. मौत का सौदागर और गंदी नाली का कीड़ा किसने कहा था? संसद में हमारे एक साथी ने हिसाब लगाया था, 101 गालियां गिनाई थी, तो चाहे चुनाव हो या न हो, ये लोग (विपक्ष) मानते हैं कि गालियां देने का हक उनका ही है और वे इतने हताश-निराश हो गए हैं कि गालियां देना अपशब्द बोलना उनका स्वभाव बन गया है.

    बदलने वाला है ओडिशा का भाग्य

    पीएम मोदी ने आगे कहा कि जल्द ही ओडिशा का भाग्य बदल जाने वाला है. वर्तमान सरकार बदल रही है. उन्होंने कहा कि र्तमान ओडिशा सरकार की समाप्ति तिथि 4 जून है और 10 जून को भाजपा के मुख्यमंत्री ओडिशा में शपथ लेंगे.

    यह भी देखें:

    भारत