Narad Ray Joining BJP
उत्तर प्रदेश बलिया में 1 जून को 7वें चरण के तहत मतदान होने वाला है. लेकिन इससे पूर्व ही समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल मतदान से पूर्व ही सपा पार्टी के नेता नारद राय ने समाजवादी का साथ छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है. सपा के बाद अब उन्होंने बीजेपी में जाने का फैसला लिया है.
दुनिया में भारत का डंका बजाने वाले मा• प्रधानमंत्री श्री .@narendramodi जी और भारत के यशस्वी गृह मंत्री, राजनीति के चाणक्य मा• @AmitShah जी के संकल्प की समाज के अंतिम पंक्ति में बसे ग़रीब को मज़बूत करने वाली सोच और राष्ट्रवादी विचारधारा को मज़बूत करूँगा।
— Narad Rai (@NARADRAIBALLIA) May 27, 2024
जय जय श्री राम। 🙏🏻 pic.twitter.com/ACrwKXfUKg
गृह मंत्री से की मुलाकात
सपा नेता के बीजेपी में जाने के बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव से पूर्व सपा के लिए यह बहुत ही बड़ा झटका है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अमित शाह के साथ मुलाकात के बाद कहा जा रहा है कि जल्द ही भाजपा में शामिल होने वाले हैं. संभव है कि 29 मई को बलिया में गृह मंत्री अमित शा की रैली में नारद राय भाजपा में शामिल होने वाले हैं.
मुलाकात के बाद सामने आई प्रतिक्रिया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात के बाद नारद राय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा कि दुनिया में भारत का डंका बजाने वाले मा• प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और भारत के यशस्वी गृह मंत्री, राजनीति के चाणक्य मा• अमित शाह जी के संकल्प की समाज के अंतिम पंक्ति में बसे ग़रीब को मज़बूत करने वाली सोच और राष्ट्रवादी विचारधारा को मज़बूत करूँगा.जय जय श्री राम.
चुनाव से पहले लिया फैसला
आपको बता दें कि नारद राय का भाजपा में शामिल होना अचानक नहीं हुआ. दरअसल सपा पार्टी ने सनातन पांडेय को बलिया लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. कहा जा रहा है कि इस सीट से नारद राय ने पार्टी से खुद के लिए टिकट की मांग की थी. लेकिन शायद पार्टी को उनपर विश्वास नहीं था. अब ऐसे में कहा जा रहा है कि पार्टी के इस फैसले के बाद पार्टी नेता ने भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया है.
यह भी पढ़े: IndiGo Flight Bomb Threat: दिल्ली से वाराणसी जा रही थी इंडिगो फ्लाइट, मिली बम से उड़ाने की धमकी