Vishal Patil Join Congress
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के नतीजे 4 जून को सामने आए. इसमें देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) को 99 संसदीय सीटों पर जीत मिली. पार्टी का प्रदर्शन पिछली बार की तुलना में अच्छा था, लेकिन सांसदों का शतक लगाने से एक नंबर पीछे ही रह गई. अब कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल एक निर्दलीय नेता विशाल पाटिल ने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया और अब कांग्रेस के कुल सांसदों की संख्या 100 हो गई. खबर ये भी आ रही है कि अभी कई निर्दलीय विधायक और भी हैं जो कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर सकते हैं.
#BreakingNews|CR| लोकसभा में कांग्रेस की सेंचुरी !
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) June 6, 2024
निर्दलीय विशाल पाटिल कांग्रेस में शामिल
सांगली निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय जीते हैं विशाल पाटिल
अब कांग्रेस के पास संसद में 100 लोकसभा सांसद
लोकसभा में और बढ़ सकता कांग्रेस का कुनबा
2-3 निर्दलीयों के कांग्रेस में शामिल होने की… pic.twitter.com/yZgzoZJCpY
बता दें कि देश की मुख्य विपक्षी पार्टी एवं विपक्षी महागठबंधन INDIA ब्लॉक की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस में शामिल होने वाले विशाल पाटिल सांगली निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय जीत दर्ज किए हैं. अब कांग्रेस पास संसद में कुल सांसदों की संख्या 100 हो गई है. सूत्रों की माने तो ये संख्या अभी और भी बढ़ सकती है. दरअसल 2-3 अभी ऐसे निर्दलीय नेता हैं, जिनसे पार्टी ज्वाइन करने की उम्मीद है. निर्दलीय सांसद प्रकाशबापू पाटिल ने अपनी प्रतिक्रिया साझा की है उन्होंने कहा है, 'मैं निर्दलीय चुनके आया हूं लेकिन मैं कांग्रेस से जुड़ा हूं'
#BreakingNews|CR| दिल्ली: निर्दलीय सांसद प्रकाशबापू पाटिल की प्रतिक्रिया
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) June 6, 2024
'मैं निर्दलीय चुनके आया हूं लेकिन मैं कांग्रेस से जुड़ा हूं'
Watch : https://t.co/456WzaUL9q#Delhi #Independent #Congress #Bharat24Digital @patilvishalvp pic.twitter.com/0CFSDF2aXo
बहुमत के आंकड़ें से ऊपर एनडीए
गौरतलब है कि देशभर के 543 लोकसभा सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव संपन्न हुआ. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल और आखिरी फेज की वोटिंग 1 जून को पूरी हुई. सभी के नतीजे एक साथ 4 जून को आए. इसमें बीजेपी 240 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि सत्ताधारी एलायंस 292 सीटों पर कब्जा की है, जो कि स्पष्ट बहुमत 272 के आंकड़ें से बहुत उपर है. परिणाम के बाद एनडीए दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को गठबंधन दल का नेता चुना गया. 9 जून को मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
यह भी पढ़ें- LJP(R) अध्यक्ष चिराग पासवान का बड़ा बयान, NDA की प्रचंड बहुमत नरेंद्र मोदी के बदौलत