Chirag Paswan on Election
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के नतीजे में बीजेपी (BJP) ने 240 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि जबकि एलायंस को जोड़ दिया जाए तो एनडीए (NDA) का आंकड़ां 292 हो जाता है, जो कि बहुमत के आंकड़ें 272 से स्पष्ट उपर है. अब एनडीए की जीत पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) LJP(R) के अध्यक्ष एवं बिहार के हाजीपुर लोकसभा सीट सांसद चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि एनडीए की जीत नरेंद्र मोदी की जीत है.
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और बिहार के हाजीपुर से लोकसभा सांसद चुने गए चिराग पासवान ने गुरुवार को कहा कि कोई भी इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की जीत प्रधानमंत्री के नेतृत्व की जीत है. एनडीए को यह प्रचंड बहुमत उन्हीं की बदौलत मिला है.
यह भी पढ़ें : देवेंद्र फडणवीस की मिनिस्टीरियल जिम्मदारी छोड़ने की अपील, संजय राउत ने बताया 'नौटंकी' कहा- खलनायक
बड़ा लक्ष्य था, छोटी सी चूक और लोग सवाल करने लगे
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के अध्यक्ष ने कहा, "मेरे प्रधानमंत्री तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. कल एनडीए के सभी नेताओं की बैठक हुई. इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि एनडीए की यह जीत प्रधानमंत्री के नेतृत्व की जीत है. एनडीए को यह प्रचंड बहुमत उन्हीं की बदौलत मिला है. कभी-कभी हम अपने लिए इतना बड़ा लक्ष्य तय कर लेते हैं कि अगर थोड़ी सी भी चूक हो जाती है तो सवाल उठने लगते हैं. हकीकत में एनडीए को तीसरी बार जनादेश मिलना कोई साधारण बात नहीं है. कल की बैठक में एनडीए के सभी सहयोगियों ने बिना किसी शर्त के एक बार फिर उनके नेतृत्व को स्वीकार कर लिया."
कैबिनेट मंत्री बनने की अटकलों पर यह कहा
चिराग पासवान ने भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने की अटकलों पर जवाब देते हुए स्पष्ट किया कि उनका लक्ष्य प्रधानमंत्री को तीसरे कार्यकाल के लिए समर्थन देना है. उन्होंने यह भी कहा कि सहयोगी दलों के लिए मंत्री पद प्राथमिकता नहीं है. उन्होंने एएनआई से कहा, "मेरा लक्ष्य स्पष्ट था - अपने प्रधानमंत्री को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना. आज मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि हम इस लक्ष्य को हासिल करने जा रहे हैं. कौन सरकार का हिस्सा बनेगा और कौन नहीं, कौन मंत्री बनेगा और कौन नहीं, यह किसी भी सहयोगी की प्राथमिकता नहीं है. मैं मीडिया चैनलों पर सुनता हूं कि उन्होंने यह मांग की या वह मांग की - लेकिन किसी ने नहीं की. कल एनडीए की बैठक में हमने एक बार फिर पीएम के नेतृत्व को स्वीकार किया."
NDA दल की बैठक में PM Modi के नेतृत्व की प्रशंसा हुई
बता दें कि चिराग पासवान ने बिहार में अपनी पार्टी के प्रदर्शन की भी सराहना की और अपनी पार्टी के 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं और सहयोगियों को दिया. बुधवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार अपना नेता चुनने का प्रस्ताव पारित किया. यह निर्णय बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर हुई एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान लिया गया. एनडीए नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और पिछले एक दशक में उनके मार्गदर्शन में देश द्वारा की गई प्रगति की प्रशंसा की.
यह भी पढ़ें- 'लोकतंत्र में उम्मीदें हमेशा बनी रहनी चाहिए', केंद्र में BJP की सरकार बनने पर बोले अखिलेश यादव