नई दिल्ली : ट्रैवल बुकिंग करने वाली कंपनी OYO ने नये साल में कंपनी के नियम बदल दिए हैं. अब से गर्लफ्रैंड और ब्यॉयफ्रैंड को ये रूम नहीं दिए जाएंगे. इनमें जाने के लिए शादीशुदा होना जरूरी हो गया है. कंपनी ने नये नियम मेरठ शहर में लागू करने शुरू किए हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह खबर दी है.
कंपनी की नई पॉलिसी के मुताबिक, अब से होटल में गैर-शादीशुदा जोड़ों को एंट्री नहीं मिलेगी. इसके लिए नई चेक-इन पॉलिसी शुरू की गई है. अब सभी जोड़ों को चेक इन करते समय अपने रिश्ते के वैध सर्टिफिकेट पेश करने होंगे. ऑनलाइन बुकिंग में भी यही नियम रहेगा.
यह भी पढ़ें : 'मैं इसी में सोता हूं, खाता हूं, यह मेरी जिंदगी की तरह', महाकुंभ आए एंबेसडर बाबा की कार क्यों है खास?
नई पॉलिसी से होटल कर सकेंगे बुकिंग रद्द
OYO की नई पॉलिसी के तहत होटलों को लोकल सामाजिक परिवेश से तालमेल रखते हुए अपने विवेक का इस्तेमाल कर उन्हें बुकिंग रद्द करने का अधिकार होगा. ओयो ने अपने सभी पार्टनर होटलों को भी यह निर्देश तुरंत लागू करने को कहा है. नई नीति से वाकिफ लोगों ने एजेंसी को बताया कि जमीनी स्तर पर जिस तरह की प्रतिक्रिया सामने आई है, उसके बाद कंपनी ने इसे और शहरों में लागू करने का फैसला किया है.
इससे पहले ओयो को नागरिक समाज से शिकायत मिल चुकी हैं, जिसमें इस तरह की नीति की मांग की गई थी. साथ ही बाकी कई शहरों के लोगों ने ओयो से अविवाहित लोगों को चेक-इन की इजाजत न देने की मांग को लेकर याचिका दायर की थी.
नीति होती रहेगी समीक्षा : कंपनी के अधिकारी
OYO के उत्तर भारत क्षेत्र के प्रमुख पावस शर्मा ने एजेंसी को बताया, "ओयो कंपनी अपनी सुरक्षित और जिम्मेदार हॉस्पिटालिटी चलन को बनाए रखने के लिए कमिटेड है. जबकि हम निजी आजादी और निजी स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं. साथ हम उन बाजारों में कानून और नागरिक समाज की बात सुनने और उनके साथ काम करने की अपनी जिम्मेदारी को समझते हैं, जहां हम काम करते हैं. हम समय-समय पर इस नीति और इसके लागू होने की समीक्षा करते रहेंगे.'
कंपनी ने कहा कि यह कदम पुरानी सोच को बदलने और खुद को परिवारों, छात्रों, व्यवसाय, धार्मिक और यात्रियों के लिए सुरक्षित अनुभव देने के खुद को एक ब्रांड के रूप में पेश करने के तहत इसे किया जा रहा है.
इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम का मकसद लंबे समय तक ठहरने और बार-बार बुकिंग को बढ़ावा देने, ग्राहकों का विश्वास और वफादारी पाना. ओयो ने पुलिस और होटल पार्टनर्स के साथ सुरक्षित हॉस्पिटालिटी पर जाइंट सेमिनार, कथित तौर पर अनैतिक एक्टिविटी करने वाले होटलों को ब्लैकलिस्ट करने और ओयो ब्रांडिंग का इस्तेमाल करने वाले अवैध होटलों के खिलाफ कार्रवाई समेत पहल भी शुरू की है.
यह भी पढे़ं : हिरासत में लिए गए प्रशांत किशोर के विरोध को पटना के DM ने क्यों बताया अवैध? RJD ने लगाया सांठ-गांठ का आरोप