प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) : आगामी महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज में हजारों की संख्या में श्रद्धालु और साधु-संत पहुंचने लगे हैं. महाकुंभ 2025 में आकर्षण का केंद्र बने एक और साधु-संत एंबेसडर बाबा हैं, जो अपनी भगवा रंग की एंबेसडर कार से मेले में पहुंचे.
मध्य प्रदेश के इंदौर के मूल निवासी एंबेसडर बाबा की उम्र 50 साल से अधिक है और वे अपनी एंबेसडर कार से चार कुंभ मेलों में शामिल हो चुके हैं.
साधु की एंबेसडर कार 1972 मॉडल की है और पिछले 30 से 35 सालों से उनके पास है.
यह भी पढे़ं : कर्नाटक में HMPV वायरस के 2 मामले मिले, डॉक्टर ने क्यों कहा- चिंता कोई बात नहीं?
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh: Mahant Raj Giri Naga Baba, also known as Ambassador Baba, reaches the Maha Kumbh. pic.twitter.com/mckRTsqzYR
— ANI (@ANI) January 6, 2025
बाबा ने इस कार से चार महाकुंभ में जाने की बात कही
एम्बेसडर बाबा ने कहा, "मैं इस कार से चार बार कुंभ मेले में गया हूं. मैं इसी में सोता हूं और खाता हूं. यह मेरी जिंदगी की तरह है. मुझे यहां पहुंचने में कुल डेढ़ दिन लगे. कार का मॉडल 1972 है और मैं इसे पिछले 30 से 35 सालों से चला रहा हूं."
महाकुंभ के बाद, एम्बेसडर बाबा बनारस और फिर गंगा सागर जाने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, "इस कुंभ मेले के बाद, मैं बनारस जाऊंगा और वहां से हम गंगा सागर जाएंगे. मैं खुद इसका पूरा ख्याल रखता हूं और यह कार जगह-जगह खराब नहीं होती. बड़ी समस्याएं केवल तभी होती हैं जब मैं मैकेनिक के पास होता हूं."
रुद्राक्ष बाबा को भी देखने के लिए जुट रही है लोगों की भीड़
108 रुद्राक्षों की माला पहनने वाले रुद्राक्ष बाबा भी आकर्षण का केंद्र बन गए हैं, जिसमें कुल 11,000 रुद्राक्ष हैं. इन 11,000 रुद्राक्षों का वजन 30 किलोग्राम से अधिक है. बाबा पर रुद्राक्षों की संख्या बढ़ने के साथ ही वे अब रुद्राक्ष बाबा के नाम से प्रसिद्ध हो गए हैं.
रुद्राक्ष बाबा ने कहा, "लोग मुझे रुद्राक्ष बाबा के नाम से जानते हैं. ये 11,000 रुद्राक्ष भगवान शिव के रुद्र हैं. मैं इन्हें बहुत लंबे समय से पहन रहा हूं. ये रुद्र मुझे मेरे भक्तों ने उपहार में दिए थे... हर साधु इन रुद्रों को पहनता है."
रुद्राक्ष बाबा ने बड़ी संख्या में भक्तों और सोशल मीडिया वालों को अपनी ओर खींचा है जो कि इसका सोशल मीडिया पर उनके वीडियो अपलोड कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं : हिरासत में लिए गए प्रशांत किशोर के विरोध को पटना के DM ने क्यों बताया अवैध? RJD ने लगाया सांठ-गांठ का आरोप