केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी में कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 10 साल में वह हासिल किया जो कांग्रेस अपने शासन के 60 साल में नहीं कर पाई.
बीजेपी को कांग्रेस जैसा मौका मिले तो भारत विश्व गुरु बन जाएगा
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंडी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ''कांग्रेस जो 60 साल में नहीं कर पाई, वो हमने (बीजेपी) 10 साल में कर दिखाया, ये मैं दावे से कह सकता हूं. लेकिन आपने जो देखा है, अभी तो सिर्फ ट्रेलर है, असली फिल्म तो अभी शुरू होनी बाकी है. अगर हमें (बीजेपी को) कांग्रेस जैसा मौका मिले तो भारत दुनिया में आर्थिक महाशक्ति बन जाएगा, विश्व गुरु बन जाएगा और गरीबी दूर हो जाएगी.''
कंगना जी को जिताओ, बाकी काम मोदी जी और मुझ पर छोड़ दो
इसके अलावा, नितिन गडकरी ने लोगों से भाजपा की मंडी लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत के लिए वोट करने की अपील करते हुए कहा, "चुनाव के दिन वोट देने जाएं और कमल के फूल का बटन दबाएं, कंगना जी को चुनें और फिर चिंता मत करो मैं यहां के हालात बदल दूंगा. कमल के फूल का बटन दबाओ, बीजेपी को जिताओ, कंगना जी को जिताओ, और बाकी काम मोदी जी और मुझ पर छोड़ दो, हम डबल इंजन से काम करेंगे और काम पूरा करेंगे, ये मैं वादा करता हूं.''
मंडी लोकसभा सीट पर भाजपा की कंगना रनौत कांग्रेस के दिग्गज नेता और दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.
मंडी संसदीय क्षेत्र कांग्रेस के लिए प्रतीकात्मक महत्व रखता है, क्योंकि इसे वीरभद्र परिवार का गढ़ माना जाता है. यह सीट वर्तमान में दिवंगत नेता की पत्नी प्रतिभा देवी सिंह के पास है. तत्कालीन भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा के निधन के बाद हुए उपचुनाव में उन्होंने कांग्रेस के लिए सीट छीन ली.
हिमाचल प्रदेश में 2024 के आम चुनाव के लिए मतदान 1 जून को एक ही चरण में होने वाला है. हिमाचल प्रदेश राज्य में चार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं: कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर और शिमला.
लोकसभा चुनाव के अलावा हिमाचल प्रदेश की छह विधानसभा सीटों पर भी उसी दिन उपचुनाव होंगे. ये सीटें कांग्रेस के बागी विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद खाली हुई थीं.
लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव दोनों के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. 2019 के चुनाव में भाजपा ने राज्य की सभी चार लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें- PM Modi के ध्यान का INDIA ब्लॉक का विरोध सनातन विरोधी मानसिकता को दर्शाता है: शहजाद पूनावाला