Viral Video: सड़क किनारे कचरे में पड़ी थैली से आ रही थी रोने की आवाज.. खोलकर देखी तो लोग रह गए सन्न

    हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में एक कचरे के ढेर से बच्चे के रोने की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. पहले वे सोच रहे थे कि पुलिस को बुलाना चाहिए, लेकिन बाद में निर्णय लिया गया कि पुलिस आने से पहले बच्चे को बचाना जरूरी है. एक बुजुर्ग की सलाह पर एक महिला ने हिम्मत जुटाकर बच्चे के पास जाकर उसे कचरे से निकाला.

    Newborn baby found in garbage Viral Video
    Image Source: Social Media

    दुनिया में सबसे निर्मल और अनमोल रिश्ता मां और बच्चे का होता है. भारतीय संस्कृति में माता-पिता को भगवान का स्थान दिया गया है क्योंकि वे अपने बच्चों के लिए बिना किसी स्वार्थ के जीवन समर्पित कर देते हैं. लेकिन यह रिश्ते की गरिमा को तोड़ते हुए एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें किसी ने अपने नवजात बच्चे को जन्म लेने के बाद ही कचरे के ढेर में फेंक दिया.

    कचरे के बीच से आई मासूम की आवाज़

    हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में एक कचरे के ढेर से बच्चे के रोने की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. पहले वे सोच रहे थे कि पुलिस को बुलाना चाहिए, लेकिन बाद में निर्णय लिया गया कि पुलिस आने से पहले बच्चे को बचाना जरूरी है. एक बुजुर्ग की सलाह पर एक महिला ने हिम्मत जुटाकर बच्चे के पास जाकर उसे कचरे से निकाला.

    थैली में बंद नवजात की नाजुक जिंदगी

    महिला ने बच्चे को उस थैली समेत बाहर निकाला जिसमें वह रखा गया था. बच्चे का चेहरा बाहर आते ही सबकी आंखें नम हो गईं क्योंकि यह एक बेहद नाजुक और रोता हुआ नवजात था. लोगों ने उस नन्हे फरिश्ते को कचरे में फेंकने वाले की निंदा की और उनके दिलों में सवाल उठा कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है?

     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by @__ns786_

    इंसानियत पर सवाल और लोगों की प्रतिक्रियाएं

    वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए यूजर @_ns786 ने साझा किया, जिसे अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं. अधिकांश लोग बच्चे को फेंकने वाले की जमकर आलोचना कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग वीडियो बनाने वाली महिला के व्यवहार पर भी सवाल उठा रहे हैं कि उसने बच्चे को उठाने में संकोच क्यों दिखाया.

    कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने उस महिला को सम्मानित किया जिसने बच्चे को बचाया. कई ने लिखा कि "अगर बच्चा रखना नहीं था तो उसे जन्म क्यों दिया?" और एक यूजर ने कहा, "हर बच्चा माँ-बाप का हकदार होता है, हर माँ-बाप बच्चे के हकदार नहीं होते."

    ये भी पढ़ें: पार्लर वाली ने दुल्हन को बना दिया ड्रीम गर्ल, मगर हाथ पर नजर पड़ते सदमे में आया दूल्हा, लोग बोले - सावधान रहें, सतर्क रहें..