NEET-UG परीक्षा 2024 : NTA ने SC के आदेश पर फिर से घोषित किया रिजल्ट, ऐसे देख सकते हैं शहर और केंद्रवार

    याचिकाकर्ता-छात्रों ने टेस्टिंग एजेंसी को सभी छात्रों के परिणाम प्रकाशित करने का निर्देश देने का आग्रह किया था ताकि कुछ पारदर्शिता लाई जा सके.

    NEET-UG परीक्षा 2024 : NTA ने SC के आदेश पर फिर से घोषित किया रिजल्ट, ऐसे देख सकते हैं शहर और केंद्रवार
    नीट यूजी परीक्षा में धांधली को लेकर दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन करते हुए छात्र | Photo- ANI

    नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार को आधिकारिक वेबसाइट पर नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET-UG) 2024 के नतीजों का राज्यवार और केंद्रवार डेटा घोषित किया है.

    सुप्रीम कोर्ट ने 18 जुलाई को एनटीए को 20 जुलाई तक NEET UG के नतीजे घोषित करने का निर्देश दिया था.

    सीजीआई की पीठ के आदेश पर फिर से आया रिजल्ट, ऐसे देखें

    आवेदक आधिकारिक वेबसाइट, यानी https://neet.ntaonline.in/frontend/web/common-scorecard/index पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके अपने नतीजे देख और डाउनलोड कर सकेंगे.

    भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ ने आदेश दिया था कि शनिवार को दोपहर 12 बजे तक परिणाम अलग-अलग, शहर-वार और केंद्रवार प्रकाशित किए जाने चाहिए.

    शीर्ष अदालत ने एनटीए को परिणाम प्रकाशित करने का निर्देश दिया, क्योंकि याचिकाकर्ता-छात्रों ने टेस्टिंग एजेंसी को सभी छात्रों के परिणाम प्रकाशित करने का निर्देश देने का आग्रह किया था ताकि कुछ पारदर्शिता लाई जा सके.

    यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा : 'केंद्र साम्प्रदायिक राजनीति की राह, सहयोगी सत्ता के गुलाम', 'नेमप्लेट' पर बरसा विपक्ष

    शीर्ष अदालत ने याचिकाओं पर ये कही थी बात

    शीर्ष अदालत ने अपने आदेश में कहा, "याचिकाकर्ताओं ने प्रस्तुत किया है कि यह उचित होगा कि NEET-UG 24 परीक्षा के परिणाम वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाएं ताकि उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त केंद्र-वार अंकों पर कुछ पारदर्शिता लाई जा सके. हम एनटीए को निर्देश देते हैं कि वह NEET-UG 2024 परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों को प्रकाशित करे और साथ ही यह सुनिश्चित करे कि छात्रों की पहचान गुप्त रखी जाए. परिणाम प्रत्येक केंद्र और शहर के संबंध में अलग-अलग घोषित किए जाने चाहिए."

    पीठ ने कहा कि वह 22 जुलाई को NEET-UG 2024 परीक्षा में पेपर लीक और गड़बड़ी का आरोप लगाने वाली याचिकाओं की सुनवाई जारी रखेगी.

    नीट-यूजी परीक्षा से खुलता है डॉक्टर बनने का रास्ता

    NTA द्वारा आयोजित NEET-UG परीक्षा देशभर के सरकारी और निजी संस्थानों में MBBS, BDS और आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश का मार्ग है. NEET-UG, 2024 परीक्षा का आयोजन 5 मई को 4,750 केंद्रों पर किया गया था और इसमें करीब 24 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे.

    सुनवाई के दौरान, शीर्ष अदालत ने कथित पेपर लीक और NEET परीक्षा में गड़बड़ी के बारे में NTA से कई सवाल पूछे. परीक्षा आयोजित करने वाली राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है, जिसके कारण कई विरोध प्रदर्शन और कानूनी कार्रवाई हुई है.

    यह भी पढे़ं : 'क्या वे फलों से पूछेंगे कि उन्हें किसने उगाया है?'- कांवड़ यात्रा मार्ग की दुकानों पर नाम, बिफरा विपक्ष

    भारत