Parliament Budget Session: ब्‍लैक पेपर पर PM मोदी का कटाक्ष, कहा- 'कांग्रेस ने हमारी प्रगति पर लगाया काला टीका'

    Parliament Budget Session: ब्‍लैक पेपर पर PM मोदी का कटाक्ष, कहा- 'कांग्रेस ने हमारी प्रगति पर लगाया काला टीका'

    नई दिल्ली, भारत 24 डिजिटल डेस्क: संसद के बजट सत्र में आज राज्यसभा से 56 सांसदों को विदाई दी गई. पीएम मोदी (PM Modi) ने सांसदों के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को याद किया. उन्होंने कहा- 'मैं विशेष रूप से मनमोहन सिंह जी को स्मरण करना चाहूंगा. 6 बार वो इस सदन को अपने मूल्यवान विचारों से नेता के रूप में और प्रतिपक्ष के नेता के रूप में भी बहुत बड़ा योगदान दे चुके हैं.'

    विपक्ष के ब्लैक  पेपर पर पीएम मोदी ने कसा तंज

    राज्यसभा में आज कुछ विपक्षी सांसद विरोध के नाम पर संसद में काले कपड़े पहनकर आए. वहीं आज ही कांग्रेस ने मोदी सरकार के श्वेत पत्र के विरोध में ब्लैक पेपर जारी किया है. इस पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा- 'जैसे घर में बुरी नजर से बचाने के लिए काला टीका लगा दिया जाता है. वैसे ही सरकार कई अच्छे काम कर रही है और उसे नजर से बचाने के लिए इन्होंने काला टीका लगा दिया है.'

    खरगे ने जारी किया ब्लैक पेपर

    केंद्र सरकार के खिलाफ आज कांग्रेस ने ब्लैक पेपर जारी किया है. दरअसल, UPA सरकार के 10 साल के खिलाफ केंद्र सरकार के लाए जाने वाले 'श्वेत पत्र' के जवाब में कांग्रेस मोदी सरकार के 10 साल पर ब्लैक पेपर लेकर आई. मल्लिकार्जुन खरगे ने इस दौरान कहा, 'हम आज एक ब्लैक पेपर जारी कर रहे हैं क्योंकि वो हमेशा अपनी बात को जब रखते हैं तो बार बार अपनी कामयाबी को गिनाते हैं और नाकामियों को छिपाते हैं.'