Parliament Session: 'मैं किसी भी आरक्षण को पसंद नहीं करता', पीएम मोदी ने राज्यसभा में पढ़ी नेहरू की चिट्ठी

    Parliament Session:  'मैं किसी भी आरक्षण को पसंद नहीं करता', पीएम मोदी ने राज्यसभा में पढ़ी नेहरू की चिट्ठी

    नई दिल्ली, भारत 24 डिजिटल डेस्क: संसद के बजट सत्र की शुरुआत में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अभिभाषण दिया था, जिसके अगले दिन यानी एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने देश का अंतरिम बजट पेश (Interim Budget) किया था. वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को घोषणा की है कि संसद का बजट सत्र एक दिन बढ़ाकर 10 फरवरी तक कर दिया गया है. इससे पहले संसद का बजट सत्र 9 फरवरी को समाप्त होना था.

    पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें

    - कांग्रेस इन दिनों जाति की बात कर रही है. क्यों जरूरत पड़ गई इनको, मैं नहीं जानता हूं.
    -दलित, पिछड़े और आदिवासी कांग्रेस जन्मजात उनकी सबसे बड़ी विरोधी रही है.
    - मैं सोचता हूं कि बाबा साहेब नहीं होते तो एसएसी/एसटी को आरक्षण मिलता या नहीं मिलता.
    - मैं आदरपूर्वक नेहरू जी को बहुत याद करता हूं. एक बार नेहरू जी ने मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी थी.
    - उन्होंने लिखा कि मैं किसी भी आरक्षण को पसंद नहीं करता और खासकर नौकरी में आरक्षण तो कतई ही नहीं.
    - कांग्रेस ने नैरेटिव फैलाया और इसका परिणाम क्या हुआ, भारत में संस्कृति और सभ्यता को मानने वाले को हीन  भाव से माने जाने लगा. 
    - अपनी ही मान्यताओं को गाली देते हैं. अगर आप अपनी ही संस्कृति को गाली देते हैं तो आप प्रोगेसिव हैं. 
    - दूसरे देश से आयात करना और भारत की कोई चीज है तो दोयम दर्जे की है. ये लोग आज भी वॉकल फॉर लोकल बोलने से बच रहे हैं. 

    खरगे जी ने 400 सीटों का आशीर्वाद दिया- पीएम

    प्रधानमंत्री ने कहा 'मैं आदरणीय राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में भागीदार बनने के लिए उपस्थित हुआ हूं. मैं उन्हें आदरपूर्वक धन्यवाद देता हूं और अभिनंदन करता हूं.' पीएम ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को स्पेशल धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा- 'मैं उन्हें ध्यान से सुन रहा था. मैं सोच रहा था कि इतना बोलने की आजादी मिली कैसे. दो स्पेशल कमांडर उस दिन नहीं थे, इसलिए भरपूर फायदा खरगे जी ने उठाया.उन्होंने एनडीए को 400 सीटों को आशीर्वाद दिया.'

    पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला

    कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि इस बार कांग्रेस 40 पार नहीं कर पाएगी. कांग्रेस पार्टी सोच से भी आउटडेटेड हो गई है. जब सोच पुरानी हो गई है तो उन्होंने अपना कामकाज भी आउटसोर्स कर दिया है. कांग्रेस ने सत्ता के लालच में लोकतंत्रा का गला घोंट दिया था. कांग्रेस 10 साल में 11वें नंबर पर देश को लेकर आ पाई. हम 10 साल में 5 नंबर लेकर आए. ये कांग्रेस हमें आर्थिक नीतियों पर भाषण सुना रही है. जिसने सामान्य वर्ग के गरीबों को कभी आरक्षण नहीं दिया. जिस कांग्रेस के अपने नेता की कोई गारंटी नहीं है, अपनी नीति की कोई गारंटी नहीं. वो मोदी की गांरटी पर सवाल उठा रहा है.