MP में भारी बारिश के कारण हुआ हादसा, 9 बच्चों की हुई मौत, कई घायल, CM मोहन यादव ने किया मुआवजे का ऐलान

    मध्य प्रदेश स्थित सागर जिले में लगातार हुई तेज बारिश के कारण रविवार को सुबह 9 बजे दो मंजिला पुराने कच्चे माकन की दीवार गिरने की जानकारी सामने आई है. दीवार के अचानक ढह जाने से मलबे में दबकर कुल 8 बच्चों की मौत हो गई है.

    MP में भारी बारिश के कारण हुआ हादसा, 9 बच्चों की हुई मौत, कई घायल, CM मोहन यादव ने किया मुआवजे का ऐलान
    MP में भारी बारिश के कारण हुआ हादसा, 9 बच्चों की हुई मौत, कई घायल- Photo:

    मध्य प्रदेशः मध्य प्रदेश स्थित सागर जिले में लगातार हुई तेज बारिश के कारण रविवार को सुबह 9 बजे दो मंजिला पुराने कच्चे माकन की दीवार गिरने की जानकारी सामने आई है. दीवार के अचानक ढह जाने से मलबे में दबकर कुल 9 बच्चों की मौत हो गई है. वहीं इस हादसे में चार घायल बताए जा रहे हैं.

    9 बचच्चों की मौत 4 घायल

    बता दें कि इस हादसे का शिकार हुए 9 बच्चों की मौत हो गई है. वहीं 4 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए चिकित्सालय रेफर किया गया है. वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पूर्व मंत्री और क्षेत्रीय विधायक गोपाल भार्गव घटना स्थल पर पहुंचे. वहीं घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में रेफर किया गया है. साथ ही विधायक ने पीड़ित परिजनों को भी सांत्वना दी.  वहीं इस हादसे पर सीएम मोहन यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

    CM मोहन यादव ने किया मुआवजे का ऐलान

    आज सागर जिले के शाहपुर में हुई अतिवृष्टि के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों के काल कवलित होने की खबर सुनकर मन व्यथित है. घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है.

    भगवान से करबद्ध प्रार्थना है कि दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें. हादसे में घायल अन्य बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मांग करता हूं. जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.

    लोगों में देखा गया आक्रोश

    प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार मंदिर प्रांगण में सुबह से शिवलिंग निर्माण का कार्य चल रहा था. इसी दौरान बाजू में बने मकान की दीवार अचानक शिवलिंग निर्माण कर रहे बच्चों पर दीवार गिर गई जिसमें दबकर 9 बच्चों की मौत हो गई जबकि चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए. घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर या अन्य स्टॉफ नहीं मिला जिसे लेकर लोगों में आक्रोश देखा गया.

    यह भी पढ़े: मध्य प्रदेश में अवैध मदरसों पर एक्शन, 56 की रद्द की गई मान्यता

    भारत