'मॉस्को डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत के लिए तैयार है', रूस-यूक्रेन संघर्ष पर बोले व्लादिमीर पुतिन

    रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साल के अंत में अपने वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि वह यूक्रेन के मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत में समझौते की संभावना पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं.

    Moscow is ready for talks with Donald Trump Vladimir Putin said on Russia-Ukraine conflict
    रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप/Photo- ANI

    मॉस्को (रूस): अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साल के अंत में अपने वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि वह यूक्रेन के मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत में समझौते की संभावना पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं.

    उन्होंने ट्रंप से किसी भी समय मिलने की इच्छा व्यक्त की. अल जज़ीरा ने पुतिन के हवाले से कहा, "मुझे नहीं पता कि मैं उनसे कब मिलने जा रहा हूं. वह इस बारे में कुछ नहीं कह रहे हैं. मैंने चार साल से अधिक समय से उनसे बात नहीं की है. बेशक, मैं इसके लिए तैयार हूं. किसी भी समय."

    पुतिन ने 'ओरेश्निक हाइपरसोनिक मिसाइल' की सराहना की

    पुतिन ने 'ओरेश्निक हाइपरसोनिक मिसाइल' की अजेयता की भी सराहना की, जिसका रूस ने पहले ही एक यूक्रेनी सैन्य कारखाने में परीक्षण किया है, उन्होंने कहा कि वह यूक्रेन में एक और प्रक्षेपण आयोजित करने के लिए तैयार हैं और देखेंगे कि क्या पश्चिमी वायु रक्षा प्रणाली इसे मार कर गिरा सकती है.

    अल जज़ीरा ने पुतिन के हवाले से कहा, "उन्हें विनाश के लिए कुछ लक्ष्य निर्धारित करने दें, जैसे कि कीव में, अपने सभी वायु रक्षा और मिसाइल रक्षा बलों को वहां केंद्रित करें, और हम वहां ओरेशनिक के साथ हमला करेंगे और देखेंगे कि क्या होता है."

    उन्होंने कहा, "हम ऐसे प्रयोग के लिए तैयार हैं, लेकिन क्या दूसरा पक्ष तैयार है?"

    पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई दी

    इससे पहले, पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई दी और कहा कि मॉस्को निर्वाचित रिपब्लिकन राष्ट्रपति के साथ बातचीत के लिए तैयार है.

    पुतिन ने 7 नवंबर को सोची में वल्दाई इंटरनेशनल डिस्कशन क्लब के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए कहा, "मैं इस अवसर पर उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उनकी जीत पर बधाई देना चाहूंगा. मैंने पहले ही कहा है कि हम किसी भी राष्ट्र प्रमुख के साथ काम करेंगे जिस पर अमेरिकी लोगों को भरोसा है."

    ट्रंप की जीत के बाद पुतिन की पहली सार्वजनिक टिप्पणी

    अल जज़ीरा के अनुसार, ट्रंप की जीत के बाद पुतिन की ये पहली सार्वजनिक टिप्पणी थी. उन्होंने 14 जुलाई को पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक अभियान रैली में हत्या के प्रयास के दौरान साहस दिखाने के लिए ट्रंप की प्रशंसा भी की थी.

    अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन ने वल्दाई चर्चा क्लब में अपने संबोधन में कहा, "मेरी राय में, उन्होंने बहुत सही तरीके से व्यवहार किया - साहसपूर्वक, एक असली आदमी की तरह."

    ये भी पढ़ें- जयपुर में केमिकल लदे ट्रक के हादसे में आग से अब तक 7 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा घायल- CM भजनलाल का दौरा

    भारत