'अनावश्यक चर्चा से बचा जाए', मणिपुर शांति की राह देख रहा' RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा संदेश

    Mohan Bhagwat on Manipur: मणिपुर हिंसा पर RSS प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को चिंता जताते हुए नागपुर में बड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि मणिपुर सालभर से शांति की राह देख रहा है. उन्होंने कहा कि मणिपुर में हिंसा का स्थाय समधान करना चाहिए.

    'अनावश्यक चर्चा से बचा जाए', मणिपुर शांति की राह देख रहा' RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा संदेश
    Mohan Bhagwat on Manipur- फोटो- सोशल मीडिया

    Mohan Bhagwat on Manipur/नई दिल्लीः मणिपुर हिंसा पर RSS प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को चिंता जताते हुए नागपुर में बड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि मणिपुर सालभर से शांति की राह देख रहा है. उन्होंने कहा कि मणिपुर में हिंसा का स्थाय समधान करना चाहिए.

    एक दूसरे पर वार करना ठीक नहीं

    मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमला करते हुए नजर आता है. ऐसे में उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान एक दूसरे को लताड़ना ठीक नहीं. चुनाव आपसी सहमती बनाने की प्रक्रिया है. काम कीजिए. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद बाहर का माहौल काफी अलग है.

    बोलने से क्या होता है

    विपक्ष द्वारा की जा रही बयानबाजी को लेकर विपक्ष के शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत की प्रतिक्रिया सामने आई है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने उनपर निशाना साधा और कहा कि, सरकार तो उनके आशीर्वाद से चल रही है, बोलने से क्या होता है.

    लोग कर रहे तपिश का सामना

    मोहन भागवत ने कहा कि मणिपुर में अशांति या भड़काई गई. लेकिन मणिपुर जल रहा है और लोगों को इसकी तपिश का सामना करना पड़ रहा है. पिछले साल मई में मणिपुर में मेइती और कुकी समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी थी. तब से अब तक करीब 200 लोग मारे जा चुके हैं.

    अनावश्यक चर्चा से बचा जाए

    विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए आरएसएस प्रमुख ने कहा कि नतीजे आ चुके हैं और सरकार बन चुकी है, इसलिए क्या और कैसे हुआ आदि पर अनावश्यक चर्चा से बचा जा सकता है. 

     यह भी पढ़े: तीसरे कार्यकाल में PM मोदी की पहली विदेश यात्रा, इटली में G7 सम्मेलन में होंगे शामिल

    भारत