नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पीएम पद की शपथ ग्रहण की है. इसी के साथ-साथ सोमवार को हुई कैबिनेट की पहली बैठक के बाद मंत्रियों को विभाग भी बांटे जा चुके हैं. प्रधानमंत्री के शपथ समारोह में विदेशी महमानों ने भी शिरकत की.
तीसरे कार्यकाल का फोकस
PM Modi का विदेश की नीतियों और उनके साथ भारत के संबंधो पर भी अच्छा फोकस रहा है. इसी क्रम में पीएम मोदी अब तीसरे कार्यकाल में अपनी पहली विदेश यात्रा करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी 2014 में जब पीएम बने थे तब उन्होंने भूटान से विदेश दौरे की शुरुआत की थी. 2019 में उन्होंने मालदीव से विदेश दौरे का आगाज किया.
तीसरे कार्यकाल में PM मोदी की पहली विदेश यात्रा
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) June 11, 2024
Watch : https://t.co/V86MpvT2e5#Italy #PMModi #ForeignVisit #Bharat24Digital@Sakshijournalis @narendramodi @BJP4India @PMOIndia pic.twitter.com/TBSFM6A2df
इस देश से हो सकती है शुरुआत
आपको बता दें कि पिछली बार मालदीव से अपने विदेश दौरे की शुरुआत पीएम ने की थी. लेकिन इस बार इटली से शुरुआत होने की जानकारी सामने आई है. दरअसल पीएम अपने तीसरे कार्यकाल में जी7 सम्मेलन में हिस्सा लेने अपनी विदेश यात्रा के लिए रवाना होंगे.
जी7 सम्मेलन में होंगे पीएम शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली में जी7 सम्मेलन में शामिल होने पहुंचने वाले हैं. इस दौरान 13 से 15 जून तक इटली के बोर्गो एग्नाजिया (फसानो) में आयोजित होगा. वहीं इस दौरान पीएम मोदी के 14 जून को होने वाले जी7 शिखर सम्मेलन में पहुंचने की संभावना है.
यह भी पढ़े: Modi कैबीनेट की पहली बैठक के बाद बांटे गए मंत्रियों के विभाग, देंखे पूरी लिस्ट