दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) : नक्सली आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाकर्मियों ने नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके में दो दिवसीय अभियान में 31 नक्सलियों को मार गिराया, पुलिस ने ये जानकारी दी है.
पुलिस ने बताया कि बैठक के लिए जमा हुए 40 से 50 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी नारायणपुर और एसटीएफ टीमों ने संयुक्त अभियान चलाया.
यह भी पढे़ं : UP के अमेठी में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार
जंगल में नक्सलियों को घेरने के बाद जमकर हुई गोलाबारी
पुलिस के अनुसार, जंगल में नक्सलियों को घेरने के बाद सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच भारी गोलीबारी हुई.
दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने बताया, "हमें 40-50 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जो एक बैठक के लिए जुटे थे. हमने डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी नारायणपुर और एसटीएफ टीमों के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया. जब हमारी टीमों ने 4 अक्टूबर को नक्सलियों को घेर लिया, तो भारी गोलीबारी हुई... 31 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, साथ ही कई तरह के स्वचालित हथियार भी बरामद किए गए हैं... यह हमारी अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है... सर्च ऑपरेशन पूरा करने के बाद फोर्स वापस लौट रही है... इलाका मुश्किल था, खासकर बारिश की वजह से."
डीआईजी ने कहा- यह इलाका नक्सलियों के सुरक्षित माना जाता है
ऑपरेशन और इलाके के बारे में बताते हुए डीआईजी कमलोचन कश्यप ने कहा, "यह इलाका सभी नक्सलियों के लिए सुरक्षित माना जाता है. सीनियर नक्सलियों के बारे में सूचना मिलने पर चार दिन पहले इस ऑपरेशन की योजना बनाई गई थी... 31 नक्सली मारे गए हैं और भारी हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है... कंपनी 6 मुख्य रूप से इस क्षेत्र में सक्रिय है और उनकी संख्या 100-150 है."
इलाके में आगे भी सर्च ऑपरेशन जारी है. आईजी बस्तर सुंदरराज पी ने कहा, "कल नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. अब तक 31 शव और भारी हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. तलाशी अभियान पूरा होने के बाद, हम डेटा अपडेट करेंगे..."
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- अमित शाह के विजन में शानदार काम
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शनिवार को नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके में 31 नक्सलियों के मुठभेड़ में मारे जाने को 'बड़ी सफलता' करार देते हुए कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के विजन ने डबल इंजन की सरकार में शानदार काम किया है.
रमन सिंह ने कहा, "यह बहुत बड़ी सफलता है, मैं इस बेहतरीन ऑपरेशन के लिए मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और पूरी टीम को बधाई देता हूं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सोच और विजन ने डबल इंजन की सरकार में शानदार काम किया है और वे बधाई के पात्र हैं...पहली बार इतने बड़े ऑपरेशन के लिए सभी को बधाई."
इस साल की अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक
इस मुठभेड़ को इस साल नक्सलियों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक माना जा रहा है. इस साल की शुरुआत में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जोर देकर कहा था कि मार्च 2026 से पहले देश से वामपंथी उग्रवाद पूरी तरह से खत्म हो जाएगा.
अमित शाह ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई अपने अंतिम चरण में है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि वामपंथी उग्रवाद पर मजबूत रणनीति और निर्मम दृष्टिकोण से अंतिम प्रहार किया जाए.
यह भी पढे़ं : कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा- हम सभी 90 सीटें जीतेंगे, आज की लड़ाई हरियाणा की किस्मत बदलेगी