UP के अमेठी में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार

    मोटरसाइकिल और पिस्टल बरामद के दौरान चंदन वर्मा ने इंस्पेक्टर मदन कुमार सिंह के होल्स्टर से सरकारी पिस्टल छीन ली और जान से मारने की नीयत से उन पर फायरिंग कर दी.

    UP के अमेठी में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार
    मामले की जानकारी देते हुए अमेठी के एएसपी हरेंद्र कुमार, वीडियो से ग्रैब्ड फोटो | Bharat 24

    अमेठी (उत्तर प्रदेश) : अमेठी में एक परिवार के चार लोगों की हत्या के मुख्य आरोपी को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. शनिवार को जब आरोपी को हथियार बरामद करने के लिए ले जाया जा रहा था, तो उसने पुलिस की पिस्तौल छीनकर पुलिस पर गोली चलाने की कोशिश की. मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लग गई.

    4 अक्टूबर, 2024 को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की गौतम बुद्ध नगर इकाई ने हत्या के सिलसिले में जेवर टोल प्लाजा पर चंदन वर्मा पुत्र मायाराम निवासी तेलिया कोट कोतवाली नगर रायबरेली को गिरफ्तार किया. बाद में उसे शिवरतनगंज थाने में पेश किया गया.

    यह भी पढे़ं : हरियाणा में BJP नेता अनिल विज ने फिर CM पोस्ट का दावा किया, कहा- मैं सबसे सीनियर हूं

    पूछताछ के बाद पुलिस ने घटना में इस्तेमाल देसी पिस्तौल बरामद की

    उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने घटना में इस्तेमाल एक देसी पिस्तौल और बुलेट मोटरसाइकिल (यूपी 33 बीयू 4576) बरामद की है.

    5 अक्टूबर 2024 को शिवरतनगंज और मोहनगंज पुलिस टीमों ने अमेठी जिले के मोहनगंज के शुद्ध विंध्य दीवान में नहर पटरी के पास से मोटरसाइकिल और पिस्टल बरामद की. बरामदगी के दौरान चंदन वर्मा ने इंस्पेक्टर मदन कुमार सिंह के होल्स्टर से सरकारी पिस्टल छीन ली और जान से मारने की नीयत से उन पर फायरिंग कर दी.

    आत्मरक्षा में प्रभारी निरीक्षक शिवरतनगंज सच्चिदानंद राय ने फायर किया, जिससे गोली आरोपी के दाहिने पैर में लगी और आरोपी मौके पर ही गिर गया.

    एसआई से पिस्टल छीनकर हमला करने की कोशिश की, गिरफ्तार

    एएसपी हरेंद्र कुमार का कहना है, "3 अक्टूबर को चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और मुख्य आरोपी चंदन वर्मा को 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था... पूछताछ के दौरान उसने एसआई मदन कुमार से पिस्टल छीन ली और पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया. पुलिस पार्टी ने बचाव में फायर किया, जिससे आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई. उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है. पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है."

    मामले में पुलिस ने आरोपियों पर लगाई हैं अलग-अलग धाराएं

    पुलिस के बयान के अनुसार, आरोपियों पर विभिन्न धाराएं लगाई गई हैं: एफआईआर संख्या 271/24 धारा 109 बीएनएस और 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना मोहनगंज जिला अमेठी और एफआईआर संख्या 121/24 धारा 103(1) बीएनएस और 3(2)वी एससी/एसटी एक्ट थाना शिवरतनगंज जिला अमेठी.

    2 दिन पहले एक दलित शिक्षक परिवार के 4 लोगों की हत्या की 

    3 अक्टूबर 2024 को आरोपियों ने कथित तौर पर अमेठी में एक दलित शिक्षक के परिवार के चार सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना की व्यापक निंदा हुई है और अमेठी पुलिस ने दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया था. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है.

    यह भी पढे़ं : कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा- हम सभी 90 सीटें जीतेंगे, आज की लड़ाई हरियाणा की किस्मत बदलेगी

    भारत