पाकिस्तान में आतंकी हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बलूचिस्तान में हमलों के बाद अब सिंध प्रांत भी निशाने पर आ गया है. मंगलवार को जैकबाबाद के मवेशी बाजार के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर जोरदार विस्फोट हुआ. इस धमाके की चपेट में आकर ट्रेन की छह बोगियां पटरी से उतर गईं. हालांकि, इस बार कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यात्रियों में डर और अफरा-तफरी फैल गई.
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, जांच जारी
घटना के तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए और इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि धमाका आईईडी से हुआ या किसी अन्य विस्फोटक से. प्रशासन इस धमाके को आतंकी साजिश मानकर जांच कर रहा है, क्योंकि इससे पहले भी इस ट्रेन पर मौत का साया मंडरा चुका है.
दो महीने पहले ही हुआ था बड़ा हमला
गौरतलब है कि 11 मार्च 2025 को बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था. उस हमले में 440 यात्रियों में से 25 लोग मारे गए थे, जिनमें 21 आम नागरिक और 4 पाकिस्तानी सैनिक शामिल थे. हमले को अंजाम देने के लिए आतंकियों ने पहले इंजन के नीचे विस्फोटक लगाया, फिर हथियारों से लैस होकर ट्रेन पर कब्जा कर लिया. ट्रेन का ड्राइवर अमजद बताता है कि हमलावर पूरी तैयारी के साथ आए थे और ट्रैक पर पहले से ही बारूद बिछा हुआ था.
ऑपरेशन 'दरा-ए-बोलन 2.0' का खुलासा
मई 2025 में BLA की मीडिया विंग ‘हक्कल’ ने एक वीडियो जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली थी. वीडियो में आतंकियों की ट्रेनिंग, रणनीति और पूरी योजना को दिखाया गया था. वीडियो के माध्यम से उन्होंने पाकिस्तान सरकार की आधिकारिक कहानी को खुली चुनौती दी और यह दर्शाया कि हमले पूरी तरह संगठित और पूर्व नियोजित थे.
ताजा धमाका – पुरानी साजिश की परछाईं?
हालांकि मंगलवार के विस्फोट की जिम्मेदारी किसी संगठन ने अब तक नहीं ली है, लेकिन सुरक्षा विशेषज्ञ इसे मार्च में हुए हमले की कड़ी के रूप में देख रहे हैं. खास बात यह है कि इस बार हमला बलूचिस्तान के बाहर, यानी सिंध में हुआ है. इससे आशंका जताई जा रही है कि या तो BLA का नेटवर्क फैल चुका है, या फिर किसी नए आतंकी संगठन ने रेलवे नेटवर्क को निशाना बनाना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः G-7 में PM मोदी-मेलोनी की मुलाकात में ऐसा क्या हुआ, अपनी हंसी नहीं रोक पाए प्रधानमंत्री; फोटो में छिपा है राज