कांग्रेस की सोच जनता को करती है अचंभित, कन्हैया कुमार को चुने जाने पर बोले बीजेपी नेता मनोज तिवारी

    Lok Sabha Elections 2024: BJP नेता मनोज तिवारी ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता कांग्रेस और इसके गठबंधन का परिचय पा चुकी है... हम कल भी सेवा में है, आज भी सेवा में है और हमें कल भी जनता सेवा में रखेगी, ये मेरा विश्वास है.

    कांग्रेस की सोच जनता को करती है अचंभित, कन्हैया कुमार को चुने जाने पर बोले बीजेपी नेता मनोज तिवारी

    Lok Sabha Elections 2024

    कांग्रेस द्वारा कन्हैया कुमार को दिल्ली से चुने जाने के  बाद से ही पक्ष –विपक्ष में  जुबानी रार शुरु हो चुकी है.  दोनों ही पार्टियों द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. वहीं अब इस मामले पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान सामने आया है.

    किसी न किसी को तो चुनना था

    समाचार एजेंसी ANI से बातचीत करने के दौरान बीजेपी सांसद ने कहा कि कोई न कोई तो आना ही था.ऐसे में जो भी आए हैं उनका स्वागत है. लेकिन कांग्रेस की सोच लोगों को अचंभित करती है कि क्या कांग्रेस को कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं मिला जो देश, सेना और देश की संस्कृति का सम्मान करता हो?... दिल्ली की जनता कांग्रेस और इसके गठबंधन का परिचय पा चुकी है... हम कल भी सेवा में है, आज भी सेवा में है और हमें कल भी जनता सेवा में रखेगी, ये मेरा विश्वास है.

    कांग्रेस पर किया तीखा हमला

    उन्होंने कांग्रेस के इस फैसले पर उनपर हमला करते हुए कहा कि 40 दिनों के भ्रमण पर जो भी लोग आए हैं. इस चुनाव में वह लोग भी जब आएंगे तब हमारे क्षेत्र में देखेंगे कि कैसे 14 हजार 600 करोड़ का जो कार्य हुआ है. वह उन कार्यों को तो देखेंगे. बीजेपी नेता ने कहा कि वैसे तो टुकड़ो-टुकड़ो गैंग का नेतृत्व करने वाले लोग वो कितना भी दिल्ली और दिल्ली के लोगों के प्रति जिम्मेदार हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि जो देश की सेना का सम्मान नहीं कर सकते हैं. लेकिन फिर भी आएंगे तो देखा जाएगा.

    पहली बार कैसे होंगे कार्य देखा जाएगा

    भाजपा नेता ने कहा कि देखा जाएगा कि कैसे पहली बार क्षेत्र में मेट्रो, सेंट्रल स्कूल, रेलवे स्टेशन, पास्पोर्ट ऑफिस या फिर नदी पर पहली बार सिग्नेचर ब्रिज का निर्माण किया जाता है. इस ब्रिज के कारण तमाम ट्रैफिक जाम को कैसे दूर किया गया. यह सब देखा जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि कांग्रेस जिसने इस नॉर्थ इस्ट क्षेत्र को इग्नोर किया उसे जरुर दिख जाएगा कि कैसे कोई सांसद 14 हजार 600 रुपये का काम कर देता है इस क्षेत्र के

    यह भी पढ़े: Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बयान, बोले भारी बहुमत से होगी कन्हैया कुमार की जीत