Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बयान, बोले भारी बहुमत से होगी कन्हैया कुमार की जीत

    लोकसभा चुनाव 2024 ( Lok Sabha Elections 2024)  के मद्येनजर पार्टियों ने एक-एक करके अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर डाली है. रविवार को कांग्रेस पार्टी ने देर रात 10 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. इस लिस्ट में शामिल एक नेता के नाम की चर्चा इस समय सियासी गलियारों में खूब  हो रही है.

    Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बयान, बोले भारी बहुमत से होगी कन्हैया कुमार की जीत

    Lok Sabha Elections 2024

    लोकसभा चुनाव 2024 ( Lok Sabha Elections 2024)  के मद्येनजर पार्टियों ने एक-एक करके अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर डाली है. रविवार को कांग्रेस पार्टी ने देर रात 10 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. इस लिस्ट में शामिल एक नेता के नाम की चर्चा इस समय सियासी गलियारों में खूब  हो रही है.

    कांग्रेस ने दिल्ली से उतारा उम्मीदवार

    दिल्ली से कांग्रेस पार्टी ने कन्हैया कुमार को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के सामने उतारा है. कांग्रेस के इस फैसले  की चर्चा शुरु हो चुकी है. विपक्ष के तमाम नेता पार्टी के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे है. साथ ही पार्टी के इस  फैसले की सरहाना भी कर रहे हैं. इस क्रम में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा भी शामिल हैं.

    प्रवन खेड़ा ने दी प्रतिक्रिया

    भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी के सामने कन्हैया कुमार को उतारने के फैसले पर पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता पवन खेड़ा का बयान सामने आया है. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. और कहा कि बहुत अच्छा मुकाबला होगा जिसमें हमारे कन्हैया कुमार जीतेंगे और बड़े ही भारी बहुमत के साथ जीतेंगे.  चुनाव आने में केवल 2 दिन का ही समय बचा है. ऐसे में देखना यह है कि कई पार्टियों द्वारा देखे गए जीत के सपने क्या इस बार पूरे होते हैं?

    कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की

    वहीं रविवार को कांग्रेस पार्टी ने 10 उम्मीदवारों की सूची को जारी किया है. इस सूची में 6 पंजाब से उम्मीदवार होंगे 3 दिल्ली से उम्मीदवार होने वाले हैं. शेष 1 उम्मीदवार इलाहबाद की सीट से लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार होने वाले हैं.

     यह भी पढ़े: पंजाब CM की आज अरविंद केजरीवाल से जेल में होगी मुलाकात