नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में कांग्रेस नेता ने दावा किया था कि "2 इन 1 को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण पसंद नहीं आया. उन्होंने कहा कि उन्हें ईडी के अंदरुनी सूत्रों से जानकारी मिली कि उनके आवास पर छापेमारी की प्लानिंग की जा रही है. जिसका वह खुली बांहों के साथ इंतजार कर रहे हैं. अब उनके इसके बयान को लेकर सियासी गलियारों में जंग छिड़ चुकी है. सत्ता पक्ष की ओर से उनके इस बयान पर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
जिसके मन में पाप वहीं डरता है
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल के दावे पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कहा जाता है कि चोर की दाढ़ी में तिनका. डरता वही है जिसके मन में कोई ना कोई पाप होता है. उन्होंने कहा कि जनता और बाकि सब तो बस अनुमान लगाते हैं लेकिन उनके मन में भय उठता है. इसलिए वे ऐसा बोलते हैं. क्या पता असल बात क्या है?" आपको बता दें कि राहुल गांधी के इस दावे को लेकर कांग्रेस नेता सत्ता पक्ष के निशाने पर आ चुके हैं. इसी क्रम में हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने भी उनपर निशाना साधा है.
#WATCH करनाल, हरियाणा: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "कहा जाता है कि 'चोर की दाढ़ी में तिनका'। डरता वो ही है जिसके मन में कोई न कोई पाप होता है... जनता और बाकि सब तो बस अनुमान लगाते हैं लेकिन उनके(राहुल… pic.twitter.com/d2drDXDMNX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2024
रात के 2 बजे ईडी के ख्वाब आते है
राहुल गांधी के बयान पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि श्रीमान राहुल गांधी जी को रात के 2:00 बजे भी ईडी के सपने आते हैं. उन्होंने कहा कि क्या सच है क्या है झूठ है. इसका पता नहीं. बता दें कि ईडी की रेड का दावा करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि वह खुली बांहों के ईडी का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. इस पर विज ने कहा कि उनका (राहुल गांधी) का यह कहना कि अगर वह आएंगे तो मैं उनको अच्छा नाश्ता कराऊंगा कांग्रेस के किरदार को व्यक्त करता है क्योंकि रेड करने आई टीम को नाश्ता करवाना भी भ्रष्ट्राचार होता है.
यह भी पढ़े: 'रात के 2 बजे राहुल गांधी को ईडी के सपने आते हैं', हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का वार