हरियाणाः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि जल्द ही उनके आवास पर ईडी की रेड पड़ने वाली है. वहीं कांग्रेस नेता के इस बयान पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया सामने आई है. अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी को रात के 2 बजे ईडी के सपने आते हैं.
रात के 2 बजे ईडी के ख्वाब आते है
राहुल गांधी के बयान पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि श्रीमान राहुल गांधी जी को रात के 2:00 बजे भी ईडी के सपने आते हैं. उन्होंने कहा कि क्या सच है क्या है झूठ है. इसका पता नहीं. बता दें कि ईडी की रेड का दावा करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि वह खुली बांहों के ईडी का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. इस पर विज ने कहा कि उनका (राहुल गांधी) का यह कहना कि अगर वह आएंगे तो मैं उनको अच्छा नाश्ता कराऊंगा कांग्रेस के किरदार को व्यक्त करता है क्योंकि रेड करने आई टीम को नाश्ता करवाना भी भ्रष्ट्राचार होता है.
नहीं पसंद आया चक्रव्यूह वाला बयान
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस नेता ने लिखा कि जाहिर है कि 2 इन 1 को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण पसंद नहीं आया है. राहुल गांधी ने कहा कि ईडी के अंदरूनी सूत्रों की ओर से उन्हें जानकारी मिली है कि एक रेड की प्लानिंग की जा रही है. वह खुली बांहों से स्वागत करते हैं. इस पोस्ट में कांग्रेस नेता ने ईडी को टैग भी किया हुआ है. साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि चाय और बिस्कट मेरी ओर से.
कमल चिन्ह पर दिया था भाषण
दरसअसल कांग्रेस नेता ने आम बजट 2024 पर चर्चा के दौरान सदन में कमल के चिन्ह का जिक्र करते हुए बयान जारी किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि 21वीं सदी में नया चक्रव्यूह बनाया जा रहा है. वहीं इस बयान के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर बड़ा दावा कर दिया है.
यह भी पढ़े: फरीदाबाद और बल्लभगढ़ कोचिंग सेंटर पर नगर निगम का ऐक्शन, 7 सेंटर्स किए सील