Punjab: गलती से भारत की सीमा में आया शख्स, BSF ने पाकिस्तान को सौंपा

    पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से गलती से एक नागरिक भारतीय सीमा में घुस गया था. BSF ने जांच पड़ताल करने के बाद मानवीय आधार पर उसको पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया.

    Punjab: गलती से भारत की सीमा में आया शख्स, BSF ने पाकिस्तान को सौंपा
    BSF/ Symbolic Image

    पंजाब: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब बॉर्डर से एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल एक पाकिस्तानी नागरिक गलती से देश की सीमा के बॉर्डर में घुस आया था. इसके बाद बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी बीएसएफ (BSF) ने जांच-पड़ताल करने के बाद मानवीय आधार पर उसको पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया है. 

    सीमा सुरक्षा बल यानी BSF के अधिकारियों शनिवार को बताया कि, गलती से भारत की सीमा में घुसे पाकिस्तानी नागरिक को पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया. ये शख्स अनजाने में पंजाब के फाजिल्का में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (IB) पार कर गया था. BSF ने साफ किया कि सीमा के अंदर आए पाकिस्तानी व्यक्ति को मानवीय आधार पर पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप गया. 

    यह भी पढे़ं : 'जब तक BJP सत्ता में है किसी का आरक्षण नहीं छिनेगा', शाह बोले- संविधान को लेकर अफवाह फैला रहे राहुल

    पंजाब के फाजिल्का जिले में सीमा बाड़ पर पकड़ा गया 

    BSF की तरफ जारी स्टेटमेंट में बताया गया है, 27 अप्रैल को BSF के जवानों ने पंजाब के फाजिल्का जिले में सीमा बाड़ के पास व्यक्ति को पकड़ लिया. उससे पूछताछ की गई. उसके बाद व्यक्ति को पता चला कि वह आईबी के निर्देशों से अनजान था और गलती से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया था. उसकी तलाशी की गई लेकिन कोई भी आपत्तिजनक वस्तु प्राप्त नहीं हुई. 

    11.56  बजे पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंपा 

    पाकिस्तानी नागरिकों की अनुचित आवाजाही को रोकने में विफलता पर पाक रेंजर्स के साथ एक फ्लैग मीटिंग आयोजित की गई. वहीं करीब 11:56 बजे, व्यक्ति को सद्भावना संकेत के रूप में पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया गया.

    यह भी पढ़ें- मोहन भागवत ने वायरल क्लिप को किया खारिज, कहा- RSS संविधान के तहत मिले आरक्षण का समर्थन करता है

    भारत