नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में भाजपा की नई सदस्यता ग्रहण कर भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान 2024 का शुभारंभ किया. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "आज सदस्यता अभियान का एक और दौर प्रारंभ हो रहा है. भारतीय जनसंघ से लेकर अब तक हमने देश में एक नई राजनीतिक संस्कृति लाने का भरसक प्रयास किया है."
पीएम मोदी ने कहा, "जब तक जिस संगठन के माध्यम से या जिस राजनीतिक दल के माध्यम से देश की जनता सत्ता सुपुर्द करती है, वो ईकाई, वो संगठन और वो दल अगर लोकतांत्रिक मूल्यों को नहीं जीता है, आंतरिक लोकतंत्र निरंतर उसमें पनपता नहीं है तो वैसी स्थिति बनती है जो आज देश के कई दलों को हम देख रहे हैं."
भाजपा ऐसा दल है जो खुद को निरंतर योग्य बनाते रहता है
उन्होंने कहा, "भाजपा एक मात्र दल है, जो अपनी पार्टी के संविधान के अनुसार अक्षरश: लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए अपने कार्य का विस्तार कर रहा है और जन-सामान्य की आशा, आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए अपने आप को निरंतर योग्य बनाते रहता है."
दीवारों पर पेंट किया कमल कभी दिलों पर भी पेंट होगा
अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कुछ पुरानी बातों का जिक्र किया. उन्होंने कहा, "मैं जब राजनीति में नहीं था, तो जनसंघ के जमाने में बढ़े उत्साह के साथ कार्यकर्ता दीवारों पर दीपक पेंट करते थे तो कई राजनीतिक दल के नेता अपने भाषणों में मजाक उड़ाते थे कि दीवारों पर दीपक पेंट करने से सत्ता के गलियारों तक नहीं पहुंचा जा सकता है! हम वो लोग हैं, जिन्होंने श्रद्धा से दीवारों पर कमल पेंट किया, क्योंकि विश्वास था कि दीवारों पर पेंट किया कमल कभी न कभी तो दिलों पर भी पेंट हो जाएगा."
हमारे कार्यकर्ताओं को कहते थे- एक पैर रेल में, दूसरा जेल में
उन्होंने आगे कहा, "आज भी कुछ राज्यों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उसी जीवन को जीते हैं और अपने आदर्शों के लिए जूझते हैं. हमारे कार्यकर्ताओं के लिए कहा जाता था कि उसका एक पैर रेल में होता है और दूसरा जेल में होता है. रेल में इसलिए क्योंकि भाजपा का कार्यकर्ता निरंतर भ्रमण करता था, प्रवास करता था और समाज की समस्याओं के समाधान के लिए सत्ता पर बैठे हुए लोगों के सामने संघर्ष करता था. इसलिए कभी जेल तो कभी बाहर, ये उसकी स्थिति होती थी."
Watch LIVE...
— BJP (@BJP4India) September 2, 2024
Launch of BJP's National Membership Drive | भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान 2024 का शुभारंभ#BJPSadasyata2024
https://t.co/AxLQ112wIc
पीएम ने ये महिलाओं के लिए आरक्षण पर भी बात की और कहा, "जो सदस्यता अभियान होगा, जो संगठन की संरचना होगी, उसी कालखंड में विधानसभाओं और लोकसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण लागू हो गया होगा. महिलाओं के लिए अगर ये 33 प्रतिशत आरक्षण इसी कालखंड में आने वाला है तो क्या मेरे सदस्यता अभियान में मैं वैसे सभी लोगों को जोड़ूंगा, जो मेरी पार्टी के इतने महत्वपूर्ण निर्णय में अधिकतम महिलाओं को विजयी बनाकर एमएलए, एमपी बना सके."
घर का पता होता है तो मंजिल का पता खुद बनने लगता है
अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों को गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, वो लोग जिन्होंने तीन-तीन, चार-चार पीढ़ी में घर नहीं देखा था, जिनका कोई अता-पता नहीं था, वो झुग्गी-झोपड़ी व फुटपाथ में जिंदगी गुजारते थे. ऐसे 4 करोड़ परिवार को हमने एड्रेस दिया है, और जब जिंदगी में घर का पता तय हो जाता है तो मंजिल का पता अपने आप बनने लगता है.
यूवा को विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जोड़ना है
उन्होंने कहा, "मेरे सामने 18 से 25 वर्ष के आयु का जवान मेरे 2047 के सपने का सबसे बड़ी शक्ति का स्रोत है. इसलिए उन्हें विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जोड़ना है, नेशन फर्स्ट के विचार से जोड़ना है."
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "हम सिर्फ चुनावी मशीन नहीं हैं. हम वो खाद-पानी हैं जो देशवासियों के सपनों को सींचा करते हैं. हम वो खाद-पानी हैं जो अपने आप को खपा कर देश के सपनों को संकल्प और संकल्प को सिद्धि तक ले जाने की यात्रा में अपने आप को डूबो देते हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि ये सदस्यता अभियान पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ेगा."
ये भी पढ़ें- रक्षा दोनों देशों के बीच सहयोग का महत्वपूर्ण स्तंभ है: पीएम मोदी की ब्रुनेई यात्रा से पहले विदेश मंत्रालय