लोकतंत्र को और अधिक जीवंत बनाएं'- PM Modi, CM योगी, गृहमंत्री शाह की लोगों से वोट डालने की अपील

    Lok Sabha Elections 2024: देशभर में आज अंतिम चरण का मतदान होने जा रहा है. वहीं सीएम योगी, पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनता से वोट डालने की अपील की है.

    Lok Sabha Elections 2024: मिलकर लोकतंत्र को और अधिक जीवंत बनाएं, PM Modi, CM योगी और गृह मंत्री अमित शाह की जनता से वोट डालने की अपील
    Lok Sabha Elections 2024 7th Phase- Photo: Social Media

    Lok Sabha Elections 2024

    लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने अंतिम चरण में है. 1 जून 2024 को मतदान की शुरुआत हो चुकी है. 7 राज्य और एक केंद्र प्रशासित की कुल 57 सीटों पर आज मतदान होने जा रहा है. वहीं पीएम मोदी, सीएम योगी और गृह मंत्री अमित शाह ने जनता से वोट डालने की अपील की है.

    मिलकर लोकतंत्र को और अधिक जीवंत बनाएं

    पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता से आखिरी चरण के मतदान के दिन सोशल मीडिया पर अपील करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज वोटिंग होने जा रही है. इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. मुझे विश्वास है कि हमारे युवा और महिला मतदाता वोट डालने के लिए रिकॉर्ड संख्या में आगे आएंगे. आइए, मिलकर अपने लोकतंत्र को और अधिक जीवंत बनाएं.

    पहले मतदान फिर जलपान

    उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जनता से वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि लोक सभा चुनाव का आज सातवां और अंतिम चरण है. सम्मानित मतदाताओं से मेरी अपील है कि 'आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत' के निर्माण और 'रामराज्य' की संकल्पना को साकार करने हेतु मतदान अवश्य करें. आपका एक वोट आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य का आधार बनेगा.इसलिए, पहले मतदान, फिर जलपान!

    गृह मंत्री ने की अपील

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सोशल मीडिया पर जनता से अपील करते हुए कहा कि  लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान पर सभी मतदाताओं से अभूतपूर्व मतदान करने की अपील करता हूँ. देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और विकास की गति को बनाये रखने के लिए पुनः एक सशक्त सरकार चुनना आवश्यक है. एक ऐसी सरकार बनाएँ, जिसने देश को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ हर देशवासी में आत्मविश्वास जागृत किया हो. आइए, विकसित भारत के किए पूरे उत्साह से मतदान करें और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें.

     

    यह भी पढ़े: भारत और यहां के लोगों के लिए ध्यान कर रहे हैं PM Modi : BJP नेता शाइना एनसी

    भारत