Lok Sabha Elections 2024
लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने अंतिम चरण में है. 1 जून 2024 को मतदान की शुरुआत हो चुकी है. 7 राज्य और एक केंद्र प्रशासित की कुल 57 सीटों पर आज मतदान होने जा रहा है. वहीं पीएम मोदी, सीएम योगी और गृह मंत्री अमित शाह ने जनता से वोट डालने की अपील की है.
मिलकर लोकतंत्र को और अधिक जीवंत बनाएं
पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता से आखिरी चरण के मतदान के दिन सोशल मीडिया पर अपील करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज वोटिंग होने जा रही है. इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. मुझे विश्वास है कि हमारे युवा और महिला मतदाता वोट डालने के लिए रिकॉर्ड संख्या में आगे आएंगे. आइए, मिलकर अपने लोकतंत्र को और अधिक जीवंत बनाएं.
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज वोटिंग होने जा रही है। इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। मुझे विश्वास है कि हमारे युवा और महिला मतदाता वोट डालने के लिए रिकॉर्ड संख्या में आगे आएंगे। आइए, मिलकर अपने लोकतंत्र को और अधिक…
— Narendra Modi (@narendramodi) June 1, 2024
पहले मतदान फिर जलपान
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जनता से वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि लोक सभा चुनाव का आज सातवां और अंतिम चरण है. सम्मानित मतदाताओं से मेरी अपील है कि 'आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत' के निर्माण और 'रामराज्य' की संकल्पना को साकार करने हेतु मतदान अवश्य करें. आपका एक वोट आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य का आधार बनेगा.इसलिए, पहले मतदान, फिर जलपान!
लोक सभा चुनाव का आज सातवां और अंतिम चरण है।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 31, 2024
सम्मानित मतदाताओं से मेरी अपील है कि 'आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत' के निर्माण और 'रामराज्य' की संकल्पना को साकार करने हेतु मतदान अवश्य करें।
आपका एक वोट आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य का आधार बनेगा।
इसलिए, पहले मतदान, फिर जलपान!
गृह मंत्री ने की अपील
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सोशल मीडिया पर जनता से अपील करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान पर सभी मतदाताओं से अभूतपूर्व मतदान करने की अपील करता हूँ. देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और विकास की गति को बनाये रखने के लिए पुनः एक सशक्त सरकार चुनना आवश्यक है. एक ऐसी सरकार बनाएँ, जिसने देश को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ हर देशवासी में आत्मविश्वास जागृत किया हो. आइए, विकसित भारत के किए पूरे उत्साह से मतदान करें और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें.
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान पर सभी मतदाताओं से अभूतपूर्व मतदान करने की अपील करता हूँ। देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और विकास की गति को बनाये रखने के लिए पुनः एक सशक्त सरकार चुनना आवश्यक है। एक ऐसी सरकार बनाएँ, जिसने देश को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ हर देशवासी में…
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) June 1, 2024
यह भी पढ़े: भारत और यहां के लोगों के लिए ध्यान कर रहे हैं PM Modi : BJP नेता शाइना एनसी