भारत और यहां के लोगों के लिए ध्यान कर रहे हैं PM Modi : BJP नेता शाइना एनसी

    लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के प्रचार अभियान की समाप्ती के बाद पीएम मोदी (PM Modi) अपने अध्यात्मिक यात्रा पर कन्याकुमारी (Kanyakumari) हैं. इसपर बीजेपी नेता शाइना एनसी ने कहा कि पीएम मोदी भारत और भारत के लोगों के लिए ध्यान कर रहे हैं.

    PM Modi Spiritual Journey
    PM Modi Spiritual Journey

    नई दिल्ली: भाजपा नेता शाइना एनसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 जून तक कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान करने की आलोचना करने के लिए इंडिया ब्लॉक पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ भारत और भारत के लोगों की सफलता के लिए ध्यान कर रहे हैं.

    शाइना एनसी ने कहा, "अगर पीएम ध्यान करना चुनते हैं, तो विपक्ष को समस्या होती है. अगर वह बोलना चुनते हैं, तो विपक्ष को समस्या होती है. यह पहली बार नहीं है जब वह ध्यान के लिए गए हैं. 2019 में, वह केदारनाथ गए थे. 2014 में, वह छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतापगढ़ गए थे, जहाँ से उन्हें प्रेरणा मिली थी. यहाँ कन्याकुमारी में, हम जानते हैं कि यह केवल एक प्रतीकात्मक इशारा नहीं है, बल्कि एक बहुत बड़ी प्रेरणा है जो स्वामी विवेकानंद से मिलती है. पीएम नरेंद्र मोदी सिर्फ भारत और भारत के लोगों की सफलता के लिए ध्यान कर रहे हैं." 

    यह भी पढ़ें- LJP(R) प्रमुख चिराग पासवान ने की PM Modi की प्रशंसा, विश्व मंच पर ‘भारत माता’ को विजयी बनाया

    चुनाव खत्म होने के बाद आचार संहिता का सवाल नहीं उठता 

    उन्होंने आगे पूछा कि, “जब चुनाव खत्म हो जाते हैं तो आदर्श आचार संहिता का सवाल ही कहाँ उठता है. उन्होंने आगे कहा, "जब चुनाव खत्म हो जाते हैं, तो आदर्श आचार संहिता का यह रोना क्यों है. अगर भारत के इतिहास में सबसे मेहनती प्रधानमंत्री भारत के लोगों और भारत की समृद्धि के लिए ध्यान करने के लिए एक दिन की छुट्टी लेते हैं, तो विपक्ष को इससे समस्या है." 

    कांग्रेस ने जताई आपत्ति 

    इससे पहले, कांग्रेस ने भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कन्याकुमारी में दो दिवसीय ध्यान एकांतवास लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण से पहले आदर्श आचार संहिता के '48 घंटे के मौन अवधि प्रावधान' का उल्लंघन करेगा.

    आध्यात्मिक यात्रा पर कन्याकुमारी हैं PM Modi 

    बता दें प्रधानमंत्री मोदी आध्यात्मिक यात्रा पर कन्याकुमारी में हैं. वह ध्यान मंडपम में ध्यान कर रहे हैं, वह स्थान जहां माना जाता है कि प्रतिष्ठित हिंदू दार्शनिक स्वामी विवेकानंद को 'भारत माता' के बारे में दिव्य दर्शन हुए थे. वह 1 जून तक अपना ध्यान जारी रखेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव प्रचार के समापन के बाद तमिलनाडु के कन्याकुमारी में भगवती अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना की.

    2014 में प्रतापगढ़ और 2019 में केदारनाथ गए PM Modi

    गौरतलब है प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार के अंत में आध्यात्मिक यात्रा करने के लिए जाने जाते हैं. इसी के तहत वह 30 मई को कन्याकुमारी पहुंचे और 1 जून तक वहीं रहेंगे. 2019 में उन्होंने केदारनाथ और 2014 में शिवाजी के प्रतापगढ़ का दौरा किया था. 543 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर सात चरणों में हो रहे हैं. मतों की गिनती 4 जून को होगी.

    यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: आखिरी चरण की वोटिंग कल, वाराणसी समेत 57 सीटों पर मतदान

    भारत