Lok Sabha Election Phase 3: 18% उम्मीदवार आपराधिक छवि के, BJP में 94% और कांग्रेस में 88% करोड़पति

    Lok Sabha Election Phase 3 Criminal candidates : इन उम्मीदवारों पर हत्या, हत्या की कोशिश, महिलाओं के खिलाफ रेप समेत गंभीर मामले दर्ज हैं. एडीआर (ADR) और इलेक्शन वॉच ने ये रिपोर्ट जारी की है.

    Lok Sabha Election Phase 3: 18% उम्मीदवार आपराधिक छवि के, BJP में 94% और कांग्रेस में 88% करोड़पति
    भारतीय चुनाव आयोग का लोगो और ADR का लोगो | Photo- ANI और Wikimedia commons

    नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए मैदान में उतरे उम्मीदवारों ने अपना शपथपत्र दे दिया है, जिसमें कुल 1352 कैंडिडेट्स में से 18% यानि 244 उम्मीदवार दागी यानि आपराधिक छवि के हैं. 172 यानि 13% पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से 392 उम्मीदवार यानि 29% उम्मीदवार करोड़पति हैं. इनकी एवरेज (औसतन) संपत्ति 5.66 करोड़ रुपये हैं. यह जानकारी ADR (Association for Democratic Reforms) और इलेक्शन वॉच (Election Watch) की 29 अप्रैल को जारी एक रिपोर्ट में सामने आया है. 

    तीसरे चरण में चरण में कुल 94 सीटों पर मतदान होना है. पहले और दूसरे चरण का मतदान 19 और 26 अप्रैल को हो चुका है. पहले चरण में 102 और दूसरे चरण में 88 सीटों पर वोटिंग हुई है. ये 94 सीटें जिन 12 राज्यों में हैं, वे हैं- असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दादर नागर हवेली और दमन दीव, गोवा, गुजरात, जम्मू एंड कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल.

    यह भी पढे़ं : 'जिन्होंने अपनों को खोया, उनके प्रति सहानुभूति', Covishield पर AstraZeneca का तर्क अब क्यों?

    ADR, इलेक्शन वॉच की लोकतंत्र को साफ-सुथरा बनाने की कोशिश 

    गौरतलब है कि ये दोनों संस्थाएं लोकतंत्र प्रणाली में पारदर्शिता लाने और साफ-सुथरे चुनावी व्यवस्था के लिए काम कर रही हैं. हाल में एडीआर ने चुनावी बॉन्ड्स (Electoral Bonds) स्कीम को अवैध बताने की लड़ाई लड़ी हैं, जिसमें उसे सफलता हासिल हुई है.

    सुप्रीम कोर्ट ने इसे स्कीम को अवैध ठहरा दिया, जिसके बाद शीर्ष अदालत के निर्देश पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को, भारत के चुनाव आयोग को चुनावी बॉन्ड स्कीम से मिले चंदे का डेटा देना पड़ा और आयोग ने इसे अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर सार्वजनिक किया है. इससे किसने किस पार्टी को कितना चंदा दिया सब सामने आ गया है. 

    5 उम्मीदवारों पर हत्या, 24 पर हत्या के प्रयास का मामला है दर्ज

    एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, शपथ पत्र देने वाले 1,352 उम्मीदवारों में से 5 पर हत्या (आईपीसी की धारा 302) और 24 उम्मीदवारों पर हत्या की कोशिश (आईपीसी की धारा 307) के मामले दर्ज हैं.

    वहीं इनमें से 7 उम्मीदवार दोषी करार दिए जा चुके हैं, जो कि चुनावी मैदान में हैं.

    2 उम्मीदवारों पर रेप का मामला, उन्हीं महिलाओं दोबारा किया बलात्कार 

    इस रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे चरण में महिलाओं के खिलाफ अपराध करने कुल 38 उम्मीदवार हैं. इनमें 2 उम्मीदवारों पर बलात्कार (आईपीसी की धारा 376) का मामला दर्ज हैं. इन्होंने उन्हींं महिलाओं से दोबारा रेप किया है. जिनको कम से कम 10 साल की सजा होनी तय हैं. इनकी सजा आईपीसी की धारा 376(2एन) के तहत बढ़ भी सकती है.   

    वहीं इनमें से 17 उम्मीदवारों पर हेट स्पीच (नफरती भाषण) देने का मामला दर्ज है.  

    यह भी पढ़ें : Bomb threats to schools: Delhi-NCR के 60 से ज्यादा स्कूलों को उड़ाने की धमकी, LG ने मांगी रिपोर्ट

    जानें किन पार्टियों में, कितने आपराधिक छवि के उम्मीदवार

    तीसरे चरण की इन 94 में सीटों में से लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के 3 उम्मीदवार मैदान में हैं और सभी पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के 5 में उम्मीदवारों में से 4 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के 3 में से 2 पर, सपा के 10 में से 5 उम्मीदवारों पर, कांग्रेस के 68 में से 26 पर, जेडीयू के 3 में से 1 उम्मीदवार पर, बीजेपी के 82 में से 22 और एआईटीसी (AITC)- ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस, जिसे टीएमसी भी कहते हैं, के 6 में से 1 उम्मीदवार पर आपराधिक मामला दर्ज है. टीएमसी के सबसे कम उम्मीदवार हैं जिन पर आपराधिक मामला दर्ज है.

    इन आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा आरजेडी, दूसरे नंबर पर शिवसेना (बालासाहेब उद्धव ठाकरे) और तीसरे नंबर पर नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) है जिनके उम्मीदवारों आपराधिक छवि के हैं. इसके बाद सपा, फिर कांग्रेस, जेडीयू, बीजेपी है और सबसे कम टीएमसी में दागी छवि के लोग हैं. 

    RJD समेत सभी पार्टियों के उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले

    सबसे ज्यादा आरजेडी के 3 में 2 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी, शरदचंद्र पवार) की पार्टी के 3 में से 2 उम्मीदवारों पर, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के 5 में से 2 कैंडिडेट्स पर, जेडीयू के 3 में से 1, सपा के 10 में से 3, कांग्रेस के 68 में से 14 और भाजपा के 82 में से 14 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं टीएमसी के 6 में से केवल 1 उम्मीदवार पर गंभीर आपराधिक मामला दर्ज है.

    लोकसभा चुनाव की वे सीटें जहां पर घोषित किया गया है रेड अलर्ट 

    तीसरे चरण की कुल 94 में से 43 सीटों पर रेड अलर्ट जारी है. रेड अलर्ट उन सीटों पर घोषित किया जाता है, जहां 3 या उससे ज्यादा कैंडिडेट आपराधिक छवि के होते हैं. एडीआर के मुताबिक ये सीटें लगभग 45 फीसदी हैं. यहां पर गंभीर आपराधिक छवि वाले उम्मीदवार भी मैदान में हैं. 

    किन पार्टियों में सबसे ज्यादा करोड़पति लड़ रहे हैं 2024 का चुनाव

    एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक इस चरण में 5 करोड़ से ऊपर की संपत्ति वाले उम्मीदवार 163 हैं, यानि 12.06%. 2 करोड़ से 5 करोड़ वाले 102 उम्मीदवार यानि 7.54%. 50 लाख से 2 करोड़ वाले 289 उम्मीदवार हैं, यानि 21.38%. 10 लाख से 50 लाख तक की संपत्ति वाले 372 उम्मीदवार हैं, यानि 27.51%. और 10 लाख से कम संपत्ति वाले उम्मीदवार 426 हैं, यानि 31.51 फीसदी हैं. 

    कुल 1352 उम्मीदवारों में से 392, यानि 29 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. 

    भाजपा में 96 फीसदी और कांग्रेस में 88 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति

    इस चरण में शिवसेना (बालासाहेब उद्धव ठाकरे) में सभी 5, आरजेडी के सभी 3, एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के सभी 3, जेडीयू के सभी 3, एनसीपी के सभी 3, शिवसेना के सभी 2 उम्मीदवार करोड़पति हैं. वहीं बीजेपी में 94 फीसदी यानि 77 उम्मीदवार करोड़पति हैं. कांग्रेस में 68 में से 60 यानि 88 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि सपा में 10 में से 9 यानि 90 फीसदी. हालांकि उम्मीदवारों की संख्या के हिसाब से देखें तो जाहिर तौर से भाजपा और कांग्रेस में करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा है.

    इन सभी उम्मीदवारों की एवरेज (औसतन) संपत्ति 5.66 करोड़ रुपये है. 

    यह भी पढे़ं : 'अश्लील वीडियो' मामले में प्रज्वल रेवन्ना को JD(S) से निलंबित किया गया

    भारत