KKR beat MI
मुंबई: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 51वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने निर्धारित 19.5 ओवर में 169 रनों पर ऑल आउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 18.5 ओवर में सिर्फ 145 रन ही बना पाई और मुकाबले को 24 रनों से गंवा दिया.
वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडेय ने पारी को संभाला
कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से फिल साल्ट 5(3) और सुनील नारायण 8(8) बैटिंग के लिए उतरे. टीम 57 रनों पर अपनी शुरुआती 5 विकेट गंवा दी थी. लेकिन एक छोर पर वेंकटेश अय्यर ने 52 गेंदों पर 70 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. अंत में मनीष पांडेय ने भी 31 गेंदों पर 42 रन बनाए. पूरी टीम 169 रन बनाई और जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य दिया.
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 1,717 उम्मीदवारों की लड़ाई, सबसे अधिक नामांकन तेलंगाना में: EC
145 रनों पर ही ढेर हुई मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस की तरफ से ईशान किशन 13(7) और रोहित शर्मा 11(12) बैटिंग के लिए उतरे. तीसरे नंबर पर नमन दिर 11(11) आए. पॉवरप्ले में ही टीम ने अपने शुरुआती 3 विकेट मात्र 46 रनों पर गंवा दिया था. चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों पर 56 रन बना कर जीत की आस को बरकरार रखा. उनके अलावा टीम डेविड 24(20) का ही बल्ला चल सका और पूरी टीम मात्र 145 रनों पर ढेर हो गई.
तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. उनके अलावा वरुन चक्रवर्ती, सुनील नारायण और आंध्रे रसल को भी 2-2 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें- रायबरेली से राहुल गांधी को टिकट मिलने पर प्रमोद कृष्णम का कटाक्ष- पारिवारिक षड्यंत्र का शिकार हुई प्रियंका गांधी