करण भूषण सिंह के काफिले का हुआ कार एक्सीडेंट, दो लोगों की हुई मौत, एक महिला घायल

    करण भूषण सिंह के काफिले का हुआ कार एक्सीडेंट, दो लोगों की हुई मौत, एक महिला घायल
    करण भूषण सिंह के काफिले का हुआ कार एक्सीडेंट-Photo: Social Media

    BJP पार्टी के कैसरगंज सीट से उम्मीदवार करण भूषण सिंह के बेटे के काफिले की कार का एक्सीडेंट हुआ है. इस घटना में दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार दो बाइक सवारों से जा टकराई जिसके कारण तीन लोग इस हादसे की चपेट में तीन लोग आए. जिसमें दो की मौत की जानकारी सामने आई है. साथ ही हादसे में घायल हुई महिला को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

    मौके पर बनी तनावपूर्ण स्थिति

    इस घटना के  बाद मौके पर काफी तनावपूर्ण स्थिति पैदा हुई.मौजूदा भीड़ ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी करना शुरु कर दिया था. साथ ही पुलिस को मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से इंकार किया. इस दौरान पुलिस और मौजूदा लोगों के बीच भी बहस देखने को मिली. हालांकि काफी मेहनत और भीड़ को समझाने के बाद पुलिस शव को वहां से ले जाने में कामियाब रही. इस हादसे में हुई मौत में दोनो युवकों की पहचान रेहान खान और शहजाद खान के रुप में हुई है. वहीं घायल महिला की पहचान छतईपुरवा निवासी सीता देवी के रुप में हुई है.

    लोगों ने दी जानकारी

    आपको बता दें कि मौजूदा लोगों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार करण भूषण सिंह अपने काफिले के साथ बहराइच में जा रहे थे. हालांकि उनके वाहनों को काफिला तो आगे निकल चुका था. लेकिन स्कॉर्ट का वाहन थोड़ा पीछे रग दया. यह कार भी काफिले में शामिल होने के लिए ही जा रही थी. लेकिन इस दौरान बाइक से टक्कर होने के कारण इस हादसे की चपेट में 3 लओग आए जिसमें दो की मौत हो गई है. साथ ही एक महिला घायव हैं.

    कब्जे में लिया गया वाहन

    इस हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने काफी गुस्सा जताया. साथ ही कार जलाने की भी मांग की. वहीं पुलिस अधिकारियों द्वारा उग्र भीड़ को काबू किया गया. जिसके बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया. वहीं शव को पोस्टमॉर्टम के ले भी भेज दिया गया है.

    यह भी पढ़े: Delhi Liquor Policy Scam: 2 जून को जाना होगा केजरीवाल को जेल, सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्रार ने खारिज की याचिका

    भारत