HP: मंडी में बोले JP Nadda- पहले बुलेटप्रूफ जैकेट तक नहीं थे, आज भारत निर्यात कर रहा है

    हिमाचल के मंडी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक चुनावी जनसभा के दौरान कहा कि पहले भारत के पास बुलेटप्रूफ जैकेट तक नहीं थे, लेकिन आज देश इसको निर्यात कर रहा है.

    JP Nadda/ ANI
    JP Nadda/ ANI

    JP Nadda

    शिमला:
    लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के शुरुआती तीन चरणों की वोटिंग के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी चुनावी चाल और तेज कर दी है. पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व मे देश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी (BJP) ने भी अपनी चुनावी सक्रियता बढ़ा दी है. इसी सिलसिले में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किए. इस दौरान उन्होंने कहा, पहले बुलेटप्रूफ जैकेट तक नहीं थे, लेकिन आज भारत इसको निर्यात कर रहा है. 

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बोला, "क्या देश बना दिया था? बुलेटप्रूफ जैकेट तक नहीं थे. आज भारत बुलेटप्रूफ जैकेट निर्यात कर रहा है, दुनिया को दे रहा है. आपको जानकर खुशी होगी कि आज भारत रक्षा निर्यात में आगे निकल चुका है. अब हम ले नहीं रहे हैं बल्कि दुनिया को दे रहा हैं. आज 1.5 लाख किलोमीटर राष्ट्रीय हाइवे बन चुके हैं. मंडी तक न सिर्फ रेल आएगी बल्कि प्लेन भी आएगा"

    #WATCH मंडी, हिमाचल प्रदेश: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "क्या देश बना दिया था? बुलेटप्रूफ जैकेट तक नहीं थे। आज भारत बुलेटप्रूफ जैकेट निर्यात कर रहा है, दुनिया को दे रहा है... आपको जानकर खुशी होगी कि आज भारत रक्षा निर्यात में आगे निकल… pic.twitter.com/Rxk3GlLyzF

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2024


    मंडी में कांग्रेस और BJP में सीधी लड़ाई 

    बता दें हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को प्रत्याशी बनाया है. उनके सामने कांग्रेस की टिकट पर विक्रमादित्य सिंह खड़े हैं. यहां पर दोनों पार्टियों में सीधी लड़ाई देखने को मिल रही है. 

    राहुल गांधी इटालियन है- कंगना रनौत

    इससे पहले सैम पित्रोदा के बयान पर मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा, "कांग्रेस हमेशा भारत को टुकड़ो में देखती है और इसलिए उनकी पार्टी टुकड़े-टुकड़े गैंग से भरी है. हमारी सभ्यता सबसे पुरानी है. हम इस गुलामी के चिह्न से कब निकलेंगे? सिर्फ इसलिए कि राहुल गांधी इटालियन हैं इसलिए हम सब पर यह थोप दिया गया है कि कोई अफ्रीकन है तो कोई अरब है. क्यों? क्योंकि राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी का मूल DNA इटालियन है इसलिए वे पूरे भारतवर्ष पर एक पहचान थोप रहे हैं. यह बहुत ही निंदनीय बयान है, हम सब भारतीय है और यही हमारी पहचान है."

    यह भी पढ़ें- इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से सैम पित्रोदा का इस्तीफा, भारतीयों पर 'नस्लवादी' टिप्पणी के बाद बढ़ा था दबाव

    भारत