JP Nadda Review Meeting
नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने देश में फैल रहे डेंगू और मलेरिया के केस को लेकर समीक्षा बैठक की. इस समीक्षा बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ डेंगू और मलेरिया के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्रालय क्या कार्य कर रहा है इस पर चर्चा हुई है. स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने बताया इस बैठक में यह जानकारियां ली गई की आने वाले समय में डेंगू खिलाफ लड़ने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय किस दिशा में कार्य कर रहा है.
अधिकारियों को दिए गए निर्देश
इस समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए. बता दें कि दिए गए निर्देश के अनुसार मंत्रालय की ओर से खास अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत सभी राज्यों के साथ बातचीत करते हुए इसका हल कैसे निकाला जा सकता है. इस पर राज्यों को जोर देने की आवश्यकता है.
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ डेंगू नियंत्रण की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2024
उन्होंने कहा, "... अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि डेंगू के लिए विशेष योजना चलाकर सभी राज्यों के साथ बातचीत कर रोकथाम… pic.twitter.com/8ZuMKnnBf1
क्या राज्य है तैयार?
नड्डा ने आगे कहा कि क्या राज्य इस बीमारी को मैनेज करने के लिए तैयार है? क्योंकी विभाग की ओर से समय समय पर उचित एडवाइजरी और ट्रेनिंग भी दी है. इस बैठक में सभी राज्य बीमारी को गंभीरता से लेते हुए उस पर काम करे इस पर जोर दिया गया है.
स्कूलों के लिए जारी की गई एडवाइजरी
बढ़ती हुई बीमारी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उचित निर्देश जारी किए गए हैं. इसपर मंत्रालय का कहना है कि इस बीमारी को काटने वाला मॉस्कीटो दिन में अधिक प्रभाव करता है. ऐसे में स्कूलों के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है. इस एडवाइजरी के अनुसार स्कूल बच्चों को ऐसे स्कूल यूनीफॉर्म पहने के लिए कहे जिसमें हमारा शरीर अधिकतर पूरी तरह से ढका रहे. ताकी मॉस्कीटो को काटने से बचा जा सके
यह भी पढ़े: सरकार तंबाकू क्षेत्र में FDI को नहीं बनाएगी उदार, नियमों को करेगी और कड़ा : पीयूष गोयल