कांग्रेस J&K सरकार में शामिल नहीं हो रही, BJP के राज्य का दर्जा देने का वादा पूरा नहीं : तारिक हमीद कर्रा

    जेकेपीसीसी प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने कहा, "हम नाखुश हैं, इसलिए फिलहाल हम मंत्रालय में शामिल नहीं हो रहे हैं. कांग्रेस पार्टी राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ाई जारी रखेगी."

    कांग्रेस J&K सरकार में शामिल नहीं हो रही, BJP के राज्य का दर्जा देने का वादा पूरा नहीं : तारिक हमीद कर्रा
    जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा, प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo- ANI

    श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर) : जम्मू और कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी "फिलहाल" नवगठित जम्मू-कश्मीर सरकार में किसी भी मंत्रालय में शामिल नहीं हो रही है, क्योंकि प्रधानमंत्री द्वारा राज्य का दर्जा दिए जाने के बार-बार किए गए वादों के बावजूद इसे बहाल नहीं किया गया है.

    एक बयान में, जेकेपीसीसी प्रमुख ने कहा, "कांग्रेस पार्टी फिलहाल जम्मू-कश्मीर सरकार में मंत्रालय में शामिल नहीं हो रही है. कांग्रेस ने केंद्र से जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने की जोरदार मांग की है, इसके अलावा प्रधानमंत्री ने भी सार्वजनिक बैठकों में बार-बार इसका वादा किया है. लेकिन जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल नहीं किया गया है."

    यह भी पढे़ं : उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश J&K के बने पहले CM- खरगे, राहुल, प्रियंका और महबूबा भी रहीं मौजूद

    हम मंत्रालय में शामिल नहीं हो रहे, राज्य का दर्जा बहाली की लड़ाई जारी रहेगी : कर्रा

    जेकेपीसीसी प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने कहा, "हम नाखुश हैं, इसलिए फिलहाल हम मंत्रालय में शामिल नहीं हो रहे हैं. कांग्रेस पार्टी राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ाई जारी रखेगी."

    इस बीच, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में एलजी मनोज सक्सेना ने अब्दुल्ला और उनके मंत्रिपरिषद को पद की शपथ दिलाई.

    मेंढर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक जावेद अहमद राणा, रफियाबाद से जाविद अहमद डार, डीएच पोरा से सकीना इटू और सुरिंदर कुमार चौधरी को भी एलजी सिन्हा ने कैबिनेट में मंत्री के रूप में शपथ दिलाई.

    छंब विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक सतीश शर्मा को उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली कैबिनेट में जगह दी गई है.

    शपथ ग्रहण में कांग्रेस चीफ खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका रहीं मौजूद

    शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं.

    जेकेएनसी उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति समारोह में समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेता प्रकाश करात, एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले, डीएमके सांसद कनिमोझी, आप नेता संजय सिंह और सीपीआई नेता डी राजा समेत कई इंडिया ब्लॉक नेता मौजूद थे.

    पीडीपी नेता महबूबा भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचीं

    समारोह के दौरान पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती भी मौजूद थीं.

    विधानसभा चुनावों में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 48 सीटें हासिल कीं, जिसमें एनसी ने 42 और कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों में केवल छह सीटें जीतीं.

    अनुच्छेद 370 के निरस्त होने और पूर्व राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के बाद यह जम्मू और कश्मीर में पहली निर्वाचित सरकार होगी.

    यह भी पढे़ं : पाकिस्तान समेत 11 देशों में कुपोषण से 20 लाख बच्चों की जान खतरे में, 165M डॉलर फंड की जरूरत : UNICEF

    भारत