आने वाली है प्रलय? 'जापानी' बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से घबराए वैज्ञानिक, इस देश पर मंडरा रहा महाविनाश का खतरा

    Japan Earthquake Prediction: प्रकृति की ताकत को कोई नहीं रोक सकता, और जापान इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. हाईटेक तकनीक और मजबूत बुनियादी ढांचे के बावजूद यह देश आज फिर एक विनाशकारी आपदा के खतरे में खड़ा है.

    Japan Earthquake Prediction by japanese Baba Venga ryo Tatsuki Nankai Trough
    Meta AI

    Japan Earthquake Prediction: प्रकृति की ताकत को कोई नहीं रोक सकता, और जापान इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. हाईटेक तकनीक और मजबूत बुनियादी ढांचे के बावजूद यह देश आज फिर एक विनाशकारी आपदा के खतरे में खड़ा है. वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि आने वाले 30 वर्षों में जापान में 7 या उससे अधिक तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आ सकता है और इसकी संभावना अब 82% तक पहुंच चुकी है.

    ये शहर है जापान की सबसे बड़ी चिंता

    जापान के दक्षिणी इलाके में स्थित नानकाई ट्रफ (Nankai Trough), एक ऐसा भूगर्भीय क्षेत्र है जहां फिलीपींस सागर प्लेट, जापान की प्लेट के नीचे धीरे-धीरे धंसती जा रही है. वैज्ञानिकों ने बताया कि यह हर दिन कुछ मिलीमीटर की दर से खिसक रही है. यह धीमी लेकिन स्थायी हलचल ज़मीन के अंदर भविष्य के महाभूकंप की नींव रख रही है. यह वही क्षेत्र है जहां से जापान के इतिहास के सबसे खतरनाक भूकंप उत्पन्न हुए हैं. 2011 की सुनामी, जिसने हजारों जिंदगियां लील लीं, उसी भूगर्भीय प्रक्रिया का नतीजा थी.

    तीन गुना बड़ी सुनामी?

    2011 में आई सुनामी ने जापान के तटीय क्षेत्रों को बर्बाद कर दिया था. पर अब वैज्ञानिक मानते हैं कि आगामी भूकंप उससे तीन गुना अधिक ताकतवर सुनामी को जन्म दे सकता है. इसका प्रभाव केवल जापान तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र के कई देशों को प्रभावित कर सकता है.

    जापानी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

    इस बीच जापान में एक भविष्यवक्ता रियो तात्सुकी, जिन्हें लोग 'जापानी बाबा वेंगा' के नाम से भी जानते हैं, की भविष्यवाणी चर्चा में है. उन्होंने दावा किया था कि जापान और फिलीपींस के बीच समुद्र तल में एक विशाल दरार बनेगी, जिससे भूकंप और विनाशकारी सुनामी आएगी. हैरानी की बात यह है कि वैज्ञानिकों द्वारा हाल में जिस इलाके में हलचल दर्ज की गई है, वह ठीक उसी स्थान के आसपास है, जिसका उल्लेख रियो तात्सुकी ने अपनी चेतावनी में किया था.

    सरकार की तैयारी: कितनी असरदार?

    जापान सरकार ने 2014 में एक राष्ट्रीय भूकंप तैयारी योजना लागू की थी. इसका उद्देश्य था मृत्यु दर में 80% तक कमी लाना. योजना के अंतर्गत तटीय इलाकों में निकासी भवनों का निर्माण किया गया है. तटबंधों की ऊंचाई में सुधार हुआ है. हाई रिस्क जोन की रीमैपिंग और स्मार्ट अलर्ट सिस्टम को अपडेट किया गया है. हालांकि, नई रिपोर्टों के अनुसार यह योजना केवल 20% तक ही प्रभावी साबित हो पा रही है, जो चिंता का विषय है.

    ये भी पढ़ें: बाबा वेंगा की खौफनाक भविष्यवाणी, दुनिया में फैलेगा एक और खतरनाक वायरस, जानें कितनी घातक होगी ये महामारी