इस्लामाबाद: भारत-पाकिस्तान के बीच गहराते सैन्य तनाव के बीच पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में शनिवार तड़के सरकार ने बड़ा फैसला लिया. अब से अगले 48 घंटे तक शहर के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे.
सरकारी आदेश के मुताबिक, यह कदम देश में ईंधन संकट और रणनीतिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, लेकिन इस घोषणा के बाद जनता में हड़कंप मच गया है और शहर भर में अफरातफरी का माहौल देखा जा रहा है.
क्या है वजह?
जनता में बेचैनी
इस घोषणा के तुरंत बाद इस्लामाबाद की सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. लोगों ने खुले पेट्रोल पंपों पर आखिरी मिनट में ईंधन भरवाने की कोशिश की. वहीं, सोशल मीडिया पर लोग सरकार के इस फैसले की पारदर्शिता और समय पर सूचना न देने को लेकर नाराजगी जता रहे हैं.
सैन्य तनाव का असर
यह फैसला ऐसे समय आया है जब:
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान की गोलीबारी में राजौरी के एक अफसर की मौत, जम्मू-कश्मीर के सीएम ने जताया दुख