युद्ध के लिए भारत तैयार! MHA के इस ऐलान से थर्रा उठा पूरा पाकिस्तान, ख्वाजा बोला-कभी भी हो सकता है हमला

    Pahalgam Attack: पुलवामा के बाद अब पहलगाम—भारत में हुए एक और बड़े आतंकी हमले ने भारत-पाकिस्तान संबंधों को फिर से तनावपूर्ण मोड़ पर पहुंचा दिया है. 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में गहरी बेचैनी और डर का माहौल है.

    India MHA Mock Drill Announcement pakistan defence minister khwaja asif react says india will attack anytime
    Image Source: Social Media

    Pahalgam Attack: पुलवामा के बाद अब पहलगाम—भारत में हुए एक और बड़े आतंकी हमले ने भारत-पाकिस्तान संबंधों को फिर से तनावपूर्ण मोड़ पर पहुंचा दिया है. 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में गहरी बेचैनी और डर का माहौल है. पाकिस्तान सरकार और सेना को यह आशंका लगातार सता रही है कि भारत किसी भी वक्त एलओसी पार करके जवाबी सैन्य कार्रवाई कर सकता है.

    भारत किसी भी समय कर सकता है हमला

    पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक ताजा बयान में कहा कि भारत एलओसी पर कभी भी सैन्य स्ट्राइक कर सकता है. उन्होंने इस्लामाबाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा, “हमें ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं कि भारत एलओसी पर किसी भी प्वाइंट पर हमला कर सकता है. पाकिस्तान इसका पूरी ताकत से जवाब देगा.” आसिफ ने साथ ही यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पहलगाम आतंकी हमले की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की है, जिससे भारत के आरोपों की सच्चाई सामने आ सके.

    पहलगाम हमले के बाद से लगातार डरा हुआ है पाकिस्तान

    यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के किसी मंत्री ने भारत की ओर से संभावित हमले को लेकर चिंता जताई है. कुछ दिन पहले पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ता तरार ने भी कहा था कि आने वाले 24 से 36 घंटे बेहद संवेदनशील हो सकते हैं. हालांकि, तब कोई सैन्य कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन पाकिस्तान की घबराहट कम नहीं हुई.

    सेना प्रमुख की चेतावनी और भारत की तैयारी

    पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने भी कहा है कि देश अपनी प्रतिष्ठा और नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर जवाब देने के लिए तैयार है. 5 मई को दिए गए बयान में उन्होंने दोहराया कि पाकिस्तान अपनी संप्रभुता की रक्षा किसी भी कीमत पर करेगा.

    वहीं भारत में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है. गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को 7 मई, 2025 को युद्ध सुरक्षा से जुड़ी मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी हो सके. यह मॉक ड्रिल उन 244 चिन्हित जिलों और सिविल डिफेंस टाउन में कराई जाएगी, जहां खतरा ज्यादा आंका गया है.

    यह भी पढ़ें:  मॉस्को पर लगातार 19 हमले, रूस पर अब तक का सबसे बड़ा अटैक; पुतिन की उड़ गई नींद!