ग्वाटेमाला में भीषण सड़क हादसा, 75 लोगों से भरी एक बस खाई में गिरी; कइयों की मौत

    ग्वाटेमाला सिटी में सोमवार को एक दुखद घटना घटी, जिसमें 75 लोगों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

    Horrible road accident in Guatemala high speed bus falls into a ditch
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Pixabay

    ग्वाटेमाला सिटी में सोमवार को एक दुखद घटना घटी, जिसमें 75 लोगों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और खाई में गिर गई. यह हादसा ग्वाटेमाला की राजधानी के उत्तरी प्रवेश द्वार पर स्थित पुएंते डी बेलिस पुल पर हुआ, जिसमें 30 लोगों की जान चली गई. आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों ने जल्दी ही घटनास्थल पर पहुंचकर 10 घायल यात्रियों को बचा लिया, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

    अब तक 30 शव मिले

    अब तक 30 शव निकाले जा चुके हैं, और बाकी फंसे हुए लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं. ग्वाटेमाला सिटी की अग्निशमन सेवा के प्रवक्ता माइनर रुआनो के अनुसार, सुरक्षा कर्मी उन लोगों को निकालने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं जो अब भी बस में फंसे हुए हैं. दुर्घटना का दृश्य भयावह था, क्योंकि बस का आधा हिस्सा गंदे पानी में डूबा हुआ था, जिससे बचाव कार्यों में और मुश्किल आ रही थी.

    तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा

    ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति बर्नार्डो एरेवेलो ने इस संकट का त्वरित रूप से जवाब दिया है और राहत कार्यों में सहायता के लिए आपदा एजेंसियों और सैन्य कर्मियों को भेजा है. राष्ट्रपति ने इस भयावह त्रासदी में जान गंवाने वाले लोगों की श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.

    ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने तोड़ा केजरी 'वॉल'! पढ़िए The JC Show का संपूर्ण विश्लेषण