Jaffar Express bomb blast: पाकिस्तान में रेल यात्राएं अब सुरक्षा के लिहाज से बेहद चिंताजनक बनती जा रही हैं. जाफर एक्सप्रेस एक बार फिर निशाने पर रही, जब बलूचिस्तान के मस्तुंग ज़िले में इस ट्रेन में बड़ा बम ब्लास्ट हुआ. इस धमाके की चपेट में आकर ट्रेन की 6 बोगियां पटरी से उतर गईं, हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ.
यह हादसा रविवार को उस समय हुआ जब क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस स्पेजैंड स्टेशन के पास से गुजर रही थी. ट्रेन में लगभग 350 यात्री सवार थे. धमाके के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया और इलाके में तुरंत सुरक्षा बलों और राहत टीमों को तैनात किया गया.
बम धमाके की पुष्टि रेलवे अधिकारी ने की
रेलवे अधिकारी मोहम्मद काशिफ के अनुसार, यह धमाका रेल ट्रैक पर लगाए गए विस्फोटक उपकरण के कारण हुआ. जैसे ही ट्रेन ट्रैक से गुजरी, तेज धमाका हुआ, जिससे छह डिब्बे बेपटरी हो गए. राहत कार्यों के बाद यात्रियों को वापस क्वेटा भेजा गया.
दो हफ्तों में तीसरी बड़ी घटना
यह कोई पहली घटना नहीं है. पिछले कुछ हफ्तों में यह तीसरा मौका है जब जाफर एक्सप्रेस या उससे जुड़ी ट्रेनें किसी धमाके या आतंकी गतिविधि की चपेट में आई हैं. 3 दिन पहले बलूचिस्तान के सिबि में ट्रैक पर ब्लास्ट हुआ, लेकिन ट्रेन गुजर चुकी थी. 24 जुलाई को बोलान मेल में धमाका हुआ था.इसके अलावा 28 जुलाई को भी धमाके के चलते जाफर एक्सप्रेस डिरेल हो गई थी.
परिचालन पर असर
हादसे के बाद पाकिस्तान रेलवे ने 14 अगस्त तक जाफर एक्सप्रेस और बोलान मेल को रद्द कर दिया है. यात्रियों को टिकट का पैसा वापस किया गया है. काशिफ ने बताया कि 16 अगस्त से बोलान मेल को कराची से दोबारा चलाया जाएगा.
लगातार हो रहे धमाकों से चिंता में रेलवे विभाग
इस तरह की घटनाएं अब एक खतरनाक सिलसिला बन चुकी हैं. जानकारों का मानना है कि पाकिस्तान में रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर गंभीर खामियां बनी हुई हैं, विशेषकर बलूचिस्तान जैसे संवेदनशील इलाकों में. लगातार हो रहे धमाकों से न सिर्फ यात्रियों की जान जोखिम में पड़ रही है, बल्कि यह आंतरिक सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है.
यह भी पढ़ें- क्या दिशा वकानी की होगी तारक मेहता में वापसी? आसित मोदी ने शेयर किया ऐसा VIDEO, फैंस की जागी उम्मीदें