रिटायर्ड सैनिकों के लिए हरियाणा सरकार की नई पहल, पॉलीक्लिनिक की तर्ज पर होंगी स्वास्थ्य सुविधाएं: CM सैनी

    CM सैनी की ओर से जारी हुए बयान में कहा गया कि आवश्यकतानुसार भारतीय सेना के साथ समन्वय के जरिए विभिन्न शहरों में सेना के पॉलीक्लिनिक के समान स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित करना शामिल होंगी

    रिटायर्ड सैनिकों के लिए हरियाणा सरकार की नई पहल, पॉलीक्लिनिक की तर्ज पर होंगी स्वास्थ्य सुविधाएं: CM सैनी
    रिटायर्ड सैनिकों के लिए हरियाणा सरकार की नई पहलछ: Photo: @NayabSainiBJP

    Haryana News: हरियाणा में रिटायर्ड सैनिकों और उनके परिवारों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए एक पहल की शुरुआत करने की तैयारी में जुटी है. इस क्रम में CM सैनी की ओर से जारी हुए बयान में कहा गया कि आवश्यकतानुसार भारतीय सेना के साथ समन्वय के जरिए विभिन्न शहरों में सेना के पॉलीक्लिनिक के समान स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित करना शामिल होंगी.

    एक आधिकारिक बयान के मुताबिक इस पहल का लक्ष्य यह निश्चित करना है कि सैन्यकर्मी और उनके आश्रित अपने घरों के नजदीक स्वास्थ्य सेवाएं ले सकें. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंक में अध्यक्षता की. इस मीटिंग में स्वास्थ मंत्री कमल गुप्ता भी मौजूद रहे.

    स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ करी बैठक

    आपको बता दें कि सोमवार को इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रियों को साथ सीएम सैनी की बैठक हुई. वहीं सीएम सैनी की अध्यक्षता में ही यह बैठक हुई. वहीं सीएम ने बताया कि बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए. इस दौरान बैठक में डॉ कमल गुप्ता भी मौजूद रहे.

    स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित करने की पहल

    सीएम सैनी ने सोशल मीडिया पर इस पहल की जानकारी देते हुए और बैठक की कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए बताया कि  सेवारत सैनिक,पूर्व सैनिकों व उनके परिवारों की सुविधा हेतु एक नई पहल शुरू करते हुए स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित करने का निर्णय लिया है.सेना के साथ तालमेल बिठाकर जरूरत के अनुसार शहरों में आर्मी पॉलिक्लिनिक की तर्ज पर स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित करेगी ताकि उन्हें व उनके परिवारों को घर के नजदीक ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें. आज इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता जी भी उपस्थित रहे.

    यह भी पढ़े: पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, CM सैनी ने किया स्वागत

    भारत