पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, CM सैनी ने किया स्वागत

    केंद्रीय गृह मंत्री मंगलवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं. बता दें कि इस दौरान वह पिछड़े वर्गों की एक बैठक को संबोधित करने वाले हैं. अभी हालही में उन्होंने हरियाणा का दौरा किया था.

    पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, CM सैनी ने किया स्वागत
    पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, CM सैनी ने किया स्वागत- Photo: @NayabSainiBJP

    हरियाणाः केंद्रीय गृह मंत्री मंगलवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं. बता दें कि इस दौरान वह पिछड़े वर्गों की एक बैठक को संबोधित करने वाले हैं. अभी हालही में उन्होंने हरियाणा का दौरा किया था. वहीं इन 17 दिनों में गृह मंत्री का यह दूसरा दौरा होने वाला है. 

    पिछड़ा वर्ग को सम्मान सम्मेलन में करेंगे संबोधित

    बता दें कि महेंद्र गढ़ में पहुंच पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन कार्यक्रम में अमित शाह संबोधित करने वाले हैं. वहीं यह कार्यक्रम महेंद्रगढ़ के पाली में आयोजित होने वाला है. बता दें कि इस कार्यक्रम में अमित शाह के साथ-साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली सहित राज्य के सांसद और विधायक उपस्थित होने वाले हैं.

    इस साल के अंत में होना है विधानसभा चुनाव

    हरियाणा में आपको बता दें कि इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाला है. ऐसे में बीजेपी जीत की तैयारी में कोई भी कसर नहीं छोड़ती हुई दिखाई दे रही है. चुनाव से पहले ही जनता को साधने के प्रयास में पूर्व से ही बीजेपी जुट चुकी है.

    CM सैनी ने किया स्वागत

    आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री का स्वागत हरियाणा के सीएम नायाब सिंह सैनी ने किया. इस क्रम में उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके स्वागत की कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए कहा कि हरियाणा की पावन धरा पर पहुंचने पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय श्री अमित शाह जी का स्वागत किया. माननीय गृहमंत्री जी आज महेंद्रगढ़ पाली में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

    यह भी पढ़े: UPSC पास करने वाले कैंडिडेट्स को CM सैनी ने किया सम्मानित, बोले- विकसित राष्ट्र के कर्णधार हैं आप

    भारत