जिनके कार्यकाल के अंदर बड़ा भ्रष्टाचार होता था वो आज हिसाब मांग रहे हैं, कांग्रेस पर बरसे CM सैनी

    हरियाणा के सीएम शनिवार को म्हारा हरियाणा नॉनस्टॉप हरियाणा जन आशीर्वाद रैली में शामिल हुए. इस रैली में सीएम ने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्धघाटन किया

    जिनके कार्यकाल के अंदर बड़ा भ्रष्टाचार होता था वो आज हिसाब मांग रहे हैं, कांग्रेस पर बरसे CM सैनी
    जिनके कार्यकाल के अंदर बड़ा भ्रष्टाचार होता था वो आज हिसाब मांग रहे हैं, कांग्रेस पर बरसे CM सैनी- फोटोः @NayabSainiBJP

    गुरुग्राम( हरियाणा): हरियाणा के सीएम शनिवार को म्हारा हरियाणा नॉनस्टॉप हरियाणा जन आशीर्वाद रैली में शामिल हुए. इस रैली में सीएम ने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्धघाटन किया. वहीं इस दौरान सीएम सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिनकी खुद की बही फटी पड़ी है वो सुबह-शाम हिसाब मांगते घूम रहे हैं.

    खुद की फटी पड़ी है दूसरों से हिसाब मांग रहे हैं

    रैली को संबोधित करने के दौरान सीएम सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग किसानों की जमीनों को कोड़ियों के भाव खरीदकर बिल्डरों को लाभ देने का काम करते थे. जिनके कार्यकाल के अंदर एक बड़ा भ्रष्टाचार होता था वो हिसाब मांग रहे हैं. जिनके समय में जात-पात क्षेत्रवाद, भाई-भतीजावाद की राजनीति होती थी आज वो लोग हिसाब मांग रहे हैं. उनके काले कारनामों को आज हरियाणा प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है आज वो लोग हिसाब मांग रहे हैं. उनको उनके कर्मों का हिसाब हरियाणा का युवा, किसान, महिलाएं, गरीब, पिछड़ा वर्ग और वंचित समाज तीसरी बार देने को तैयार बैठा है.

    CM सैनी ने इन योजनाओं का किया उद्धघाटन

    सीएम सैनी ने नगर परिषजद पटौदी जाटौली मंडी में 3 करोड़ 56 लाख की लागत से बने बाल भवन का उद्धघाटन किया है. सीएम ने सेक्टर 1 में फायर स्टेशन का भी उद्धघाटन किया जिसे 6.21 करोड़ की लागत से बनाया गया है. लोहारी से कारोला सड़क मार्ग का उद्घाटन. वहीं नगर निगम मानेसर में गांव सिकंदरपुर, बढ़ा, नवादा फतेहपुर, नखडोला, नैनवाल, कासन में 26 करोड़ की लागत से विभिन्न गालियां, मेन रोड, सामुदायिक भवन आदि विकास कार्यों का उद्घाटन. 22 करोड़ 80 लाख की लागत से बास पदमका गांव से सिवाड़ी तक इंदौरी नदी के पुनरुद्धार के लिए पुनर्भरण आदि प्रमुख परियोजना का उद्घाटन किया है.

    यह भी पढ़े: हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

    भारत