रेवाड़ी (हरियाणा): हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने 11 अगस्त रविवार को रेवाड़ी में आयोजित हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाई है. इस मैराथन में आपको बता दें कि भारी संख्या के अंदर युवाओं ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया है.
एक दौड़ देश के नाम
एक दौड़ देश के नाम पर यह मैराथन आयोजित की गई थी. देश को एकजुटता में बांधने के लिए ऐसे कायर्क्रम बड़े कारगर साबित होते हैं. इस इलाके के वीरों और सैनिकों का अपना एक अलग इतिहास है. इसी दौरान इस कार्यक्रम में सीएम सैनी ने कहा कि अग्निवीर को प्राथमिकता के आधार पर नौकरी देंगे.
#WATCH रेवाड़ी: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। pic.twitter.com/ppxAhGpQjV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2024
बिना पर्ची बिना खर्ची दे रही नौकरी हरियाणा सरकार
सीएम सैनी बोले की युवाओं को हमारी सरकार बिना पर्ची-बिना खर्ची के आधार पर नौकरी दे रही है. उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों में हमारे खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया है. वहीं मौके पर सीएमअमर शहीद राव तुलाराम स्टेडियम में उनकी प्रतिमा स्थापित करने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने शहर के मुख्य चौराहे पर वीर सपूतों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर नमन किया है.
गौरव व सम्मान का प्रतीक राष्ट्रीध्वजः सीएम सैनी
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश के लिए गौरव और सम्मान का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि यह हमारी देश की स्वतंत्रता को दर्शाता है. राष्ट्र प्रेम की भावना हमारे राष्ट्र ध्वज तिरंगे में पूर्ण रूप से समाहित हैं.
तिरंगा यात्रा निकालेगी बीजेपी
बता दें कि 14 अगस्त से बीजेपी तिरंगा यात्रा निकालने वाली है. इसी कड़ी में डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि पीएम मोदी के आह्वान पर देशभर में 15 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. इसी कडडी में 11 अगस्त से 14 अगस्त तक राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली जानी है. अभियान को लेकर जिलावासी उत्साहित रहें.
यह भी पढ़े: हरियाणा के CM सैनी ने 184 करोड़ रुपये की 87 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया