गुरुग्राम (हरियाणा): हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले गुरुग्राम को बड़ी सौगात दी है. बता दें कि 184 करोड़ की लागत से विकास संबंधित परियोजनाओं को उद्धघाटन और शिलान्यास सीएम सैनी ने शनिवार को किया.
गुरुग्राम को सीएम सैनी की बड़ी सौगात
बता दें कि इसमें 52 परियोजनाओं का शिलान्यास और 35 परियोजनाओं का उद्धघाटन शामिल है. बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान सीएम के साथ-साथ राज्यमंत्री संजय सिंह, स्थानीय विधायक सत्यप्रकाश जरावत और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.
पटौदी को हरियाणा CM नायब सैनी की सौगात, जटौली में कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) August 11, 2024
Watch : https://t.co/456WzaUdjS#Haryana #Pataudi #NayabSaini #Bharat24Digital@NayabSainiBJP @BJP4Haryana @cmohry @thaneshwarnews @PreetiNegi_ @palakprakash20 @RanjanaRawat21 @Sakshijournalis pic.twitter.com/2RGvgmnHCM
CM सैनी ने इन योजनाओं का किया उद्धघाटन
सीएम सैनी ने नगर परिषजद पटौदी जाटौली मंडी में 3 करोड़ 56 लाख की लागत से बने बाल भवन का उद्धघाटन किया है. सीएम ने सेक्टर 1 में फायर स्टेशन का भी उद्धघाटन किया जिसे 6.21 करोड़ की लागत से बनाया गया है. लोहारी से कारोला सड़क मार्ग का उद्घाटन. वहीं नगर निगम मानेसर में गांव सिकंदरपुर, बढ़ा, नवादा फतेहपुर, नखडोला, नैनवाल, कासन में 26 करोड़ की लागत से विभिन्न गालियां, मेन रोड, सामुदायिक भवन आदि विकास कार्यों का उद्घाटन. 22 करोड़ 80 लाख की लागत से बास पदमका गांव से सिवाड़ी तक इंदौरी नदी के पुनरुद्धार के लिए पुनर्भरण आदि प्रमुख परियोजना का उद्घाटन किया है.
यह भी पढ़े: रेलवे ने स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन के अवसर पर 3 स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की