पानीपत में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान में CM सैनी ने की शिरकत, सभी से अपील लगाएं पौधे

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी रविवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान सीएम ने सभी से एक पेड़ लगाने की अपील की.

    पानीपत में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान में CM सैनी ने की शिरकत, सभी से अपील लगाएं पौधे
    पानीपत में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान में CM सैनी ने की शिरकत, सभी से अपील लगाएं पौधे- फोटोः @cmohry

    पानीपत (हरियाणा): हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी रविवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CM सैनी ने कहा कि यह मिशन सृष्टि की सेवा के साथ-साथ प्रकृति की सेवा का भी अनूठा कार्य कर रहा है. यह हम सब के लिए अनुकरणीय है.

    निस्वार्थ सेवा का उदहारण

    सीएम ने कहा कि यह मिशन निस्वार्थ सेवा का जीता जागता उदहारण है और यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें इस मिशन से जुडऩे का मौका मिला है. सीएम बोले कि यह मिशन की मदद से प्रदूषण से बचने में काफी मदद मिलती है. उन्होंने कहा कि लगातार वृक्षों की कटाई के कारण वातावरण की जो दुर्दशा हुई है उसको हम ने ठीक करना है और यह काम पेड़ लगाने से ही होगा.

    वातावरण को कर सकेंगे सुरक्षित

    मुख्यंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक पेड़ मां के नाम अभियान का आह्वान किया गया है. आने वाले समय में हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगा कर वातावरण को सुरक्षित रख सकते हैं. CM ने कहा कि पिछले ही दिनों प्रदेश में तापमान 50 डिग्री पार कर गया था. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी भी हुई थी. हमें इस परेशानी से बचना होगा और अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे.

    यह भी पढ़े: विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने बयान पर बोले CM सैनी, जब सत्ता में थे तब विजय पहलवानों को क्यों नहीं भेजा?

    भारत