विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने बयान पर बोले CM सैनी, जब सत्ता में थे तब विजय पहलवानों को क्यों नहीं भेजा?

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी रविवार को करनाल के PWD रेस्ट हाउस में पहुंचे थे. यहां पहुंचकर सीएम ने प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा है.

    विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने बयान पर बोले CM सैनी, जब सत्ता में थे तब विजय पहलवानों को क्यों नहीं भेजा?
    जब सत्ता में थे तब विजय पहलवानों को क्यों नहीं भेजा?- फोटोः @NayabSainiBJP

    हरियाणाः हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी रविवार को करनाल के PWD रेस्ट हाउस में पहुंचे थे. यहां पहुंचकर सीएम ने प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा है. हालही में पैरिस ओलंपिक खेल से डिस्क्वॉलिफाय होने के बाद प्रदेश के पूर्व सीएम ने विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने की बात कही थी. जिसपर अब सीएम सैनी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि राजनीति नहीं होनी चाहिए.

    इस तरह राजनीति नहीं होनी चाहिए

    सीएम सैनी ने भूपेंद्र हुड्डा के विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह की राजनीति ऐसे मामलों पर नहीं होनी चाहिए.  उन्होंने कहा कि यह लोग केवल इसलिए झूठ का सहारा ले रहे हैं क्योंकी इनकी राजनीतिक दुकान बंद हो गई है. अब ये संविधान खत्म होने जैसी अफवाह फैला रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं. इनके पास अब जनता का समर्थन नहीं बचा है. इसलिए ये अब पहलवानों का सहारा ले रहे हैं.

    विवनेश फोगाट पर हमें गर्व

    बता दें कि सीएम सैनी ने कहा कि हमें विनेश फोगाट पर गर्व है. वह हरियाणा की बेटी हैं, जिसने पूरी दुनिया में भारत का नाम ऊंचा किया है. CM बोले की हम उनके साथ हैं. लेकिन भूपेंद्र हुड्डा इस मामले पर राजनीति कर रहे हैं. वह कह रहे हैं कि विनेश को राज्यसभा भेजना चाहिए. सीएम ने कहा कि मैं उनसे कहना चाहता हूं कि पहले भी देश में गोल्ड मेडल आए हैं. तब वो सत्ता में थे. उन्होंने उस समय विजेता खिलाड़ी को राज्यसभा भेजने की बात क्यों नहीं की थी?

    यह भी पढ़े: चंडीगढ़ में चुनाव आयोग की आज से दो दिवसीय बैठक, हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर होगी चर्चा

    भारत