हरियाणा के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली का कांग्रेस पर वार, बोले- जाति पूछना गलत नहीं है

    BJP के प्रदेश अध्यक्ष बुधवार मोहन लाल बडोली करनाल पहुंचे. यहां आयोजित अभिनंदन समारोह में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया. वहीं उन्होंने कहा कि  आगामी चुनाव के लिए हरेक कार्यकर्ता को तैयार किया जा रहा है.

    हरियाणा के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली का कांग्रेस पर वार, बोले- जाति पूछना गलत नहीं है
    जाति पूछना गलत नहीं है- मोहन लाल बडोलीः फोटो- @MohanLal_Badoli

    हरियाणाः BJP के प्रदेश अध्यक्ष बुधवार मोहन लाल बडोली करनाल पहुंचे. यहां आयोजित अभिनंदन समारोह में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया. वहीं उन्होंने कहा कि  आगामी चुनाव के लिए हरेक कार्यकर्ता को तैयार किया जा रहा है. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा किसी व्यक्ति की जाति पूछना गलत नहीं है.

    जाति पूछी जा सकती है इसमें कुछ गलत नहीं

    मोहन लाल बडोली ने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस जातिवाद और क्षेत्रवाद की राजनीति करती है. इसलिए कांग्रेस पार्टी जातीय जनगणना की बात कही गई है. उन्होंने जाति के नाम पर तोड़ने का आरोप लगाया लेकिन संसद में राहुल गांधी से उनकी जाति पूछने के सवाल पर बडोली ने कहा कि किसी व्यक्ति की जाति पूछना गलत नहीं है जाति पूछी जा सकती है.

    संसद में उठा जाति का मुद्दा

    इन दिनों मानसून सत्र की कार्यवाही जारी है. सदन में पक्ष से लेकर विपक्ष तक एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. बता दें कि सदन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जातीय जनगणना का मुद्दा उठाया. इसपर केंद्रीय मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि जन्हें अपनी जाति नहीं पता वह जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं. इस पर विपक्ष ने समाजवादी पार्टी के नेता और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "मेरा इतना ही निवेदन है. वह (अनुराग ठाकुर) मंत्री रहे हैं. बड़े दल के नेता हैं. मैं इनसे बस इतना पूछना चाहता हूं कि आप ने जाति कैसे पूछ ली? ये जाति कैसे पूछ सकते हैं? जाति नहीं पूछ सकते हैं आप?" वहीं इसी बयान को लेकर हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है.

    यह भी पढ़े: Haryana News: सरकारी जमीन पर मालिकाना हक के लिए ऑनलाइन आवेदन हुआ शुरू, जानें क्या है लास्ट डेट

    भारत