चंडीगढ़: देशभर के 543 लोकसभा (Lok Sabha) सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं, बीजेपी (BJP) शासित नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) के नेतृत्व वाले हरियाणा (Haryana) में भी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हैं. राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं. इसी बीच सोनीपत में बीजेपी नेता मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ने नहीं बल्कि जनता ने 400 पार का संकल्प लिया है.
बीजेपी प्रत्याशी मोहनलाल बड़ौली (Mohan Lal Badoli) प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. रविवार को सोनीपत में उन्होंने विधानसभा के अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और लोगों से पार्टी के पक्ष में वोट डालने को कहा. बीजेपी नेता ने बताया कि बीजेपी को 400 पार करने का संकल्प पार्टी ने नहीं बल्कि जनता ने लिया है.
यह भी पढ़ें- AAP नेता आतिशी का आरोप, चुनाव आयोग ने पार्टी के लोकसभा प्रचार गाने पर गलत प्रतिबंध लगाया
सोनीपत संसदीय सीट से लगातार मिल रहा समर्थन
बड़ौली ने बताया कि सोनीपत संसदीय सीट से लगातार जनता का समर्थन मिल रहा है. यहां के विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों से उन्होंने अपने प्रचार-प्रसार की शुरुआत की. कांग्रेस द्वारा ब्राह्मण उम्मीदवार के चेहरे पर दांव लगाने के सवाल पर बड़ौली ने कहा, हमारे विचा में जातिवार नहीं है और न ही संस्कार है. ये कांग्रेस पार्टी की विचारधारा का उम्मीदवार है, जबकि मैं बीजेपी की विचारधारा का प्रत्याशी हूं.
बीजेपी परिवारवाद की नहीं राष्ट्रवाद की राजनीति करती है
बीजेपी नेता ने आगे कहा, कुछ लोग जातिवाद की राजनीति करना चाहते हैं और कुछ परिवारवाद की. कई क्षेत्र वार्ड की राजनीति करते हैं, लेकिन हम राष्ट्रवाद की राजनीति करते हैं. जन कल्याण के लिए ऐसी नीतियां बनाएंगे, जो देश कल्याण का काम करेंगे. इस विचार को लेकर हम आगे बढ़ेंगे.
यह भी पढ़ें : Punjab: गलती से भारत की सीमा में आया शख्स, BSF ने पाकिस्तान को सौंपा