दिल्ली में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का जल्द हो सकता है ऐलान

    इस साल के अंत से पहले हरियाणा में विधानसभा चुनान होने वाले हैं. ऐसे में संभावित है कि जल्द चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान कर दे. इसी कड़ी में आज शुक्रवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव आयोग की दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है

    दिल्ली में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का जल्द हो सकता है ऐलान
    दिल्ली में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज- फोटोः ANI

    हरियाणाः इस साल के अंत से पहले हरियाणा में विधानसभा चुनान होने वाले हैं. ऐसे में संभावित है कि जल्द चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान कर दे. इसी कड़ी में आज शुक्रवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव आयोग की दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है. माना जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही आयोग तारीखों का ऐलान कर सकता है. इस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर भी ऐलान हो सकता है.

    हरियाणा समेत इन राज्यों में भी चुनाव

    बता दें कि सिर्फ हरियाणा में ही नहीं इस साल के अंत तक चुनाव होने वाले हैं. बल्कि हरियाणा समेत जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, झारखंड समेत हरियाणा विधानसभा में चुनाव प्रस्तावित है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री सैनी के कैबिनेट की बैठक भी होने वाल है. चुनाव आयोग की टीम ने हरियाणा का भी दौरा किया था.

    हरियाणा दौरे से वापस लौटी चुनाव आयोग की टीम

     हालही में चुनाव आयोग की टीम ने हरियाणा का दौरा किया था. वहां से दौरा करने के वापसी लौटने के बाद सरकार अलर्ट हो चुकी है. साथ ही लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नजर आ रहे हैं. हरियाणा दौरे पर आयोग ने संकेत दिए थे कि किसी भी वक्त तारीखों का ऐलान हो सकता है.

    3 नवंबर को खत्म होगा हरियाणा सरकार का कार्यकाल

    इसी नवंबर में हरियाणा सरकार का कार्यकाल खत्म होने वाला है. इस संबंध में 2019 के विधानसभा चुनाव में आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस सरकार का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को खत्म होने वाला है. ऐसे में समय से पहले राज्य में चुनाव होना जरुरी भी हो जाता है. जिसे लेकर हरियाणा की सरकार अलर्ट पर भी है.

    यह भी पढ़े: करनाल में मंत्री शहरी निकाय राज्यमंत्री ने फहराया तिरंगा, बोले- विपक्ष घबराया हुआ है और अफवाहें फैला रहा है

    भारत