करनाल: स्वतंत्रता दिवस के समारोह में करनाल में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार के शहरी निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विपक्ष उनकी लोकप्रियता से घबरा गया है, इसलिए वे लोग उनके बारे में किसी और जगह से चुनाव लड़ने की अफवाहे फैला रहा है. वह थानेसर से ही चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक हैं. बाकि जो भी पार्टी का आदेश होगा, उसका पालन किया जाएगा.
हरियाणा सरकार केंद्र सरकार खिलाड़ियों का पूरा सम्मान करती है
सुभाष सुधा ने स्वतंत्रता दिवस की सभी को बधाई दी. बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा यात्रा आदि की गतिविधियां चलाई गई थी, उससे सभी में हंसी खुशी और जोश का माहौल देखा जा सकता है. बच्चों ने कई सराहनीय प्रस्तुतियां दी हैं. यहां पूरा कार्यक्रम सराहनीय हुआ है. विनेश फोगाट को मेडल नहीं मिलने पर भी उन्होंने बात की. मेडल के सवाल पर उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार और भाजपा की केंद्र सरकार खिलाड़ियों का पूरा सम्मान करती है.
एक लाख से अधिक कच्चे कर्मियों को पक्का करके हरियाणा सरकार ने उनकों और उनके परिवारों को खुशियां दी हैं. कई दिनों से उनके करनाल में सक्रिय होने के बाद उनके करनाल से चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है. इस सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि वह जहां पैदा हुए, जहां अब तक राजनीति की, उसी थाने से ही चुनाव लड़ना चाहता हूं, आगे पार्टी का जो भी फैसलाा होगा, वह मानेंगे.
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में जो हुआ, वह बताता है कि स्वतंत्रता और स्वाधीनता हमारे लिए कितनी कीमती है: CJI डीवाई चंद्रचूड़